गोरखपुर । मियां साहब इमामबाड़ा इस्टेट में मुहर्रम पर्व को लेकर | इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादानशीं सैयद अदनान फर्रुख अली | शाह मियां साहब की अध्यक्षता में बैठक हुई। मियां साहब ने बैठक में बताया कि विगत वर्षों की तरह मुहर्रम को परम्परागत | तरीके से मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले से उठने वाले जुलूस से संबंधित सभी आयोजक (मुतवल्ली) पूरी तैयारी के | साथ पुरानी परम्परा के मुताबिक जुलूस निकालने की तैयारी समय रहते कर लें । मियां साहब ने कहा कि शाही के |अलावा भी शहर के विभिन्न इमामबाड़ा व इमामचौकों से जुलूस परंपरागत जुलूस निकलता है जो अमनों आमान के साथ इस वर्ष भी निकलेगा । इमामबाड़ा इस्टेट में तैयारी अंतिम चरण में चल | रही है। परंपरागत शाही जुलूस अपने पूर्व स्वरूप में परंपरागत | समय से पुराने मार्ग से निकलेगा। बैठक में मीडिया प्रभारी मंजूर आलम, सैयद शहाब अहमद, इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के | जिलाध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद, ख्वाजा शमसुद्दीन, जुल्फिकार अहमद, शकील शाही एवं नवाब वारिस खान आदि उपस्थित थे।
Related Articles
गोरखपुर: तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर से दोपहर में लापता लड़की को तिवारीपुर पुलिस ने कुछ घंटे में सकुशल किया बरामद
गोरखपुर: तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर से दोपहर में लापता लड़की को तिवारीपुर पुलिस ने कुछ घंटे में सकुशल किया बरामद
गोरखपुर जिले में पंचायतों के परिसीमन का काम पूरा, 60 ग्राम पंचायतो मे इस बार नही होगा चुनाव
गोरखपुर: हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 17जनवरी// गोरखपुर जिले में पंचायतों के परिसीमन का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। आबादी, पंचायतों की संख्या, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत वार्डों की स्थिति भी करीब-करीब स्पष्ट हो गई है। इस बार जिले के 1294 गांवों में पंचायत चुनाव होंगे। पिछले पंचायत चुनाव की तुलना में 60 ग्राम […]
ईद की नमाज का समय तय, 22 या 23 को ईद-उल-फित्र
गोरखपुर। ईद-उल-फित्र की नमाज के लिए ईदगाहों व मस्जिदों में तैयारियां तेज है। रंग-रोगन हो रहा है। ईदगाह मुसलमानों के दो सबसे बड़े त्योहार ईद-उल-फित्र और ईद-उल-अज़हा की खुशी मनाने के लिए है। यहीं पर दो रकात नमाज अदा कर बंदे अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं और खुशियां मनाते हैं। मौलाना महमूद रजा कादरी […]

