जयपुर / गोरखपुर । देश दुनिया में शबे मेअराज बड़ी ही अक़ीदत व मोहब्बत के साथ मनाया गया। इस्लामी मान्यता के अनूसार यह रात रहमत व बरकत वाली रात है। इसका ज़िक्र कुरआन और हदीसों में अनेकों स्थान पर है। इस मुबारक रात में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की टीम ने शहर के अनेकों स्थानों पर ग़रीबों, ज़रूरतमंदों को खाना खिलाया और उनकी दुआएं लिया।
ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने बताया कि शबे मेअराज पर ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की हेड ऑफिस में फातिहा का आयोजन किया गया, शबे मेअराज के ज़िक्र के बाद, देश दुनिया में अमन चैन के लिए दुआएं की गईं।
ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के गोरखपुर शहर के अध्यक्ष समीर अली ने बताया कि शबे मेअराज में ईशा की नमाज़ के बाद, रात में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की टीम शहर के अनेकों जगहों पर पहूंची और ग़रीबों को खाना खिलाकर उनकी दुआएं लिया।
शबे मेअराज के शुभ अवसर पर इस नेक काम को ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के जिला महासचिव हाफिज मोहम्मद अमन, रहमतनगर अध्यक्ष मोहम्मद फ़ैज़, मिर्ज़ापुर अध्यक्ष मोहम्मद इमरान, अहमद नगर चकसा हुसैन अध्यक्ष वारिस अली वारसी, हाफिज महमूद रज़ा क़ादरी, मोहम्मद ज़ैद मुस्तफ़ाई, सैफ हाशमी, मोहम्मद आरिफ, रियाज़ अहमद, मोहम्मद शारिक, अमान अहमद, मोहम्मद ज़ैद (चिंटू), सैफ अली अंसारी, अहसन खान, सरफ़राज़ अंसारी, आसिफ अहमद, काज़ी ज़ैद, मोहम्मद आसिफ आदि ने बख़ूबी अंजाम दिया।