उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: हज यात्रा के लिए संभावित कोटे के आधे भी नहीं हुए आवेदन। मात्र 9136 लोगों ने हज पर जाने की जताई ख्वाहिश

हज आवेदन की अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो गई। इस बार मात्र 9136 आवेदन ही हुए हैं। यह आंकड़ा संभावित हज कोटे की सीटों का आधा भी नहीं है। कोरोना काल से पहले वर्ष 2019 में प्रदेश की हज सीटों का कोटा करीब 32 हजार सीटों का था। कोरोना के चलते वर्ष 2020 और 2021 की हज यात्रा निरस्त थी। हालांकि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने अब तक प्रदेश के हज कोटे की सीटें तय नहीं की हैं, लेकिन बीते सालों की तरह प्रदेश को 32 से 34 हजार हज सीटें मिलने की उम्मीद है।

सबसे अधिक हज सीटों के कोटे वाले यूपी में हज आवेदन की सुस्ती ने हज कमेटी की नींद उड़ा दी है। आलम यह है कि मैनपुरी से एक भी आवेदन नहीं हुआ है। चित्रकूट से मात्र एक और ललितपुर से पांच लोगों ने हज पर जाने की ख्वाहिश जाहिर की है।

आवेदन करने में मुरादाबाद सबसे आगे है, यहां से 621 आवेदन हुए हैं। दूसरे नंबर पर लखनऊ है। यहां से 568 लोगों ने आवेदन किया है। तीसरे नंबर पर रामपुर है। यहां से 356 आवेदन हुए हैं। बगैर महरम कोटे से 17 महिलाओं ने और 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग कोटे से 300 आवेदन हुए हैं।

राज्य हज कमेटी के सचिव राहुल गुप्ता ने आवेदन की सुस्त रफ्तार पर चिंता जताते हुए कहा कि हज कमेटी ऑफ इंडिया से आवेदन की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया जाएगा।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *