खेल हरदोई

वार्षिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता: सधई बेहटा बना ऑल चैम्पियन

खेलो से होता है सर्वांगीण विकास: ब्लॉक प्रमुख

हरदोई।
बावन में ब्लाक स्तरीय वार्षिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि खेलो से ही बच्चो का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेल कूद से बच्चो की प्रतिभाए निखरती है। साथ ही बच्चे अपना और अपने शिक्षक का नाम रोशन करते है। विशिष्ट अतिथि सीएचसी प्रभारी डा. पंकज मिश्र जी ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। बीईओ इंद्र प्रताप सिंह ने सभी विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जूनियर स्तर की 100 मीटर दौड़ में ऋषिराम प्रथम, वीरू द्वितीय तथा प्रतिपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।गोला फेंक में सुशांत ने प्रथम तथा सुमित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता में अनुष्का प्रथम तथा रजनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
रंगोली प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय पिरोज़ापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मंच का संचालन पंकज अवस्थी व सत्येंद्र श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में सभी खेल अनुदेशकों सहित सभी शिक्षको तथा शिक्षिकाओ का सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला व्यायाम शिक्षिका शिमला सिंह, प्रधान प्रतिनिधि हमीद अहमद , उदय शंकर मिश्र, भानु प्रताप सिंह, विद्यानिधि मिश्र, जीएस सिंह, अभिषेक तिवारी, निरुपमा सिंह, दीप्ति त्रिवेदी, राजीव चौहान, अंशुल मिश्र, श्यामजी गुप्ता, अमित शुक्ल, सरल शुक्ल,ब्रजभूषण मिश्र, अरुण बाजपेई, राजीव कुमार, मो. अली, मनीष चंदेल, मीना सिंह, स्वेता सिंह, अनीता मिश्र, रीना सिंह, दिव्यांशी मिश्र, मिथिलेश कुमारी, निशा बाजपेई सहित अनेको शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति रही।

सधई बेहटा बना ऑल चैम्पियन

बावन ब्लाक की न्याय पंचायत सधई बेहटा ने ऑल ओवर चैम्पियन का खिताब अपने नाम कर लिया। एनपीआरसी संतोष कुमार के अलावा राजीव कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव, विजय बहादुर, सुरेन्द्र कुमार, मनीष राठौर के अलावा सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने कड़ी मेहनत कर ब्लाक में अपना परचम लहराया। वार्षिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बन्नई, काशीपुर,फिरोज़ापुर,रामनगर के बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए बाज़ी मारी।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *