राजस्थान

मदरसा अनवारे क़ादरिया फैज़े जीलानी मेकरन वाला में जल्सा-ए-गौषे आजम मनाया गया

मेकरन वाला(बाड़मेर): हमारी आवाज़
हर साल की तरह इस साल भी 08 दिसम्बर 2021 ईस्वी बरोज़:बुध मदरसा अनवारे क़ादरिया फैज़े जीलानी मुत्तसिल दरगाह हज़रत मख्दूम क़ुतुब दर्स अ़लैहैर्रिहमा मेकरन वाला के वादी-ए-रहमत व अनवार में जोश व जज़्बा और अ़क़ीदत व मुहब्बत के साथ जल्सा-ए-ग़ौषे आज़म मनाया गया।

जल्से की शुरुआ़त तबर्रुकन तिलावते कलामुल्लाह से की गई।

फिर दारुल उ़लूम अनवारे मुस्तफा सेहलाऊ शरीफ और इस की तअ़लीमी शाख:मदरसा अनवारे क़ादरिया फैज़े जीलानी मेकरन वाला के तल्बा ने अपना दीनी व मज़हबी,इल्मी व इस्लाही और मअ़लूमाती व षक़ाफती प्रोग्राम नअ़त,ग़जल[सिंधी नअ़्त],मुकालमा व तक़रीर पर मुश्तमिल पेश किया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और दाद व दहिश और तहसीन से नवाज़ कर बच्चों की हौसला अफ्ज़ाई भी की-

फिर यके बाद दीगरे दर्ज ज़ैल उ़ल्मा-ए-ज़विल एहतिराम ने मुख्तलिफ मौज़ूआ़त पर अपने अपने अंदाज़ में शान्दार खिताबात किए।
★नब्बाज़े क़ौम हज़रत मौलाना अल्हाज सखी मुहम्मद साहब क़ादरी चीफ खलीफ:जीलानी जमाअ़त हिंद,वीसासर…★खतीबे ज़ीशान हज़रत अ़ल्लामा व मौलाना अ़लीमुद्दीन साहब क़ादरी अशफाक़ी खतीब व इमाम मदीना मस्जिद सुमेरपुर…★खतीबे हर दिल अ़ज़ीज़ हज़रत मौलाना जमालुद्दीन साहब क़ादरी अनवारी मुदर्रिस:दारुल उ़लूम अनवारे मुस्तफा सेहलाऊ शरीफ…★तलीक़ुल्लिसान हज़रत मौलाना अ़ली मुहम्मद साहब क़ादरी अशफाक़ी जोधपुर…★खलीफा जीलानी जमाअ़त हज़रत मौलाना मुहम्मद यूसुफ साहब क़ादरी,देरासर…
जब कि वासिफे शाहे हुदा हज़रत हाफिज़ व क़ारी अ़ताउर्हमान साहब क़ादरी अनवारी जोधपुर व क़ारी मुहम्मद उ़र्स सिकंदरी अनवारी ने नअ़्त व मन्क़बत के नज़राने पेश किए।

आखिर में खतीबे खुसूसी पीरे तरीक़त रहबरे राहे शरीअ़त नूरुल उ़़ल्मा हज़रत अ़ल्लामा अल्हाज सय्यद नूरुल्लाह शाह बुखारी मद्द ज़िल्लहुल आ़ली मुहतमिम व शैखुल हदीष:दारुल उ़लूम अनवारे मुस्तफा सेहलाऊ शरीफ ने सदारती खिताब खौफे खुदावंदी और बुजुर्गाने दीन के उ़़न्वान पर इंतिहाई नसीहत भरे अंदाज़ में किया।
आप ने अपने खिताब में फरामाया कि आप हज़रात तक़वा व खौफे खुदावंदी अपने दिलों में पैदा करें और सच्चाई इख्तियार करते हुए सच्चों की सुहबत अपनाएं……
इस दीनी व मज़हबी प्रोग्राम में यह हज़रात खुसूसियत के साथ शरीक हुए।
★हज़रत पीर सय्यद दावन शाह बुखारी…★हज़रत मौलाना मुहम्मद शमीम अहमद साहब नूरी मिस्बाही…★हज़रत मौलाना दिलावर हुसैन साहब क़ादरी सदर मुदर्रिस:दारुल उ़लूम अनवारे मुस्तफा सेहलाऊ शरीफ…★हज़रत मौलाना अ़ब्दुस्सुब्हान साहब मिस्बाही…★हज़रत मौलाना बाक़िर हुसैन साहब क़ादरी अनवारी…★हज़रत मौलाना फखरुद्दीन साहब अनवारी राणासर…★हज़रत मौलाना अ़ब्दुस्सुब्हान क़ादरी अनवारी सियाई…★हज़रत मौलाना रोशनुद्दीन सोहर्वर्दी अनवारी…★हज़रत मौलाना अ़ब्दुल्लाह अनवारी जामगढ़…★हज़रत क़ारी अरबाब अ़ली क़ादरी…★हज़रत क़ारी क़मरुद्दीन क़ादरी…★हाफिज़ बरकत अ़ली क़ादरी…★मौलाना ग़ुलाम मुहम्मद सिकन्दरी अनवारी मोहनगढ़ वग़ैरह।

निज़ामत की ज़िम्मेदारी मोलवी रियाज़ुद्दीन सिकन्दरी अनवारी जब कि निगरानी व इंतिज़ाम व इंसिराम और ज़ियाफत की ज़िम्मेदारी मौलाना मुहम्मद अ़ली अनवारी व मौलाना मुहम्मद क़ासिम क़ादरी अनवारी मुदर्रिसीन मदरसा अनवारे क़ादरिया फैज़े जीलानी और इन के रुफक़ा-ए-कार ने बहुस्न व खूबी निभाई।

यह प्रोग्राम सलातो सलाम, इज्तिमाई फातिहा ख्वानी और क़िब्ला पीर साहब की दुआ़ पर इख्तिताम पज़ीर हुवा।

रिपोर्ट: (मौलाना) अ़ताउ़र्रहमान क़ादरी अनवारी समेजा [खलीफा:जीलानी जमाअ़त]…[नाज़िमे आला] मदरसा अनवारे क़ादरिया मुत्तसिल दरगाह हज़रत मख्दूम क़ुतुब दर्स अ़लैहिर्रहमा -मेकरन वाला,पो: बुक्कड़,तह:रामसर, ज़िला:बाड़मेर (राज:)…………

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *