- सपा में ही दलित-पिछडो का सम्मान :विजय
- पार्टी नही अब दुकान बन गयी है बसपा :कन्हैया लाल
- बेवरी मे आयोजित स्वागत समारोह
गुरूवार को गोला के बेवरी स्थित सपा कैप कार्यालय पर सयुस चिल्लूपार विस अध्यक्ष भीम कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित स्वागत समारोह में बसपा छोड सपा की सदस्यता ग्रहण किये पूर्व मंडल प्रभारी बसपा कन्हैया लाल,प्रधान अमेरिका लाल,राजेश कुमार चमार,टुनटुन,श्रवण,सुरेश,अशोक पाण्डेय,दिलीप पाण्डेय,हरिकिशुन,हरि दर्शन,श्रीराम,बृजराज यादव,प्रेम कन्नौजिया आदि सैकडो कार्यकर्ताओ का स्वागत करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख विजय कुमार यादव ने कहा कि सपा में ही दलित व पिछड़ों का सम्मान है। भाजपा में दलित व पिछड़े समाज के जो भी नेता हैं वे सिर्फ स्टेच्यू की तरह हैं। वे अपने समाज की लड़ाई कभी नहीं लड़ सकते
विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत घनानंद यादव ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है, हर वर्ग परेशान है। योगी-मोदी ने देश-प्रदेश को कमजोर किया है। भाजपा सरकार आरक्षण को भी खत्म करने की कोशिश कर रही है।
सपा नेता कन्हैया लाल, अमेरिका लाल व राजेश कुमार चमार ने कहा कि बसपा में दलितों का शोषण हो रहा है। अब वह बसपा पार्टी नहीं रह गई, बल्कि एक दुकान बन गई है। वहां कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है, सिर्फ जो ज्यादा पैसा देगा वह बसपा का टिकट ले जाएगा। दलित समाज को उनका अधिकार सिर्फ समाजवादी पार्टी ही दिला सकती है।इस लिए हम सभी संकल्प लेते है कि 2022 मे सपा की सरकार बनायेगे।
इस दौरान देवनाथ यादव, रमाशंकर यादव,लवकुश यादव,संतोष तिवारी, मुन्ना हाशमी,श्यामबली यादव,रामकिशुन यादव,अखिलेश यादव,झीनक यादव,राजकुमार प्रजापति,अयोध्या दास,श्रीकांत,इम्तियाज,रामू सोनकर,डेभा,बबलू यादव,मोहन गुप्ता,इन्द्रजीत,राम प्रसाद शर्मा,चन्द्रमणि,रणधीर,आफताब सहित सैकडो कार्यकर्ता मौजूद थे।