देवरिया: हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 5जनवरी// देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के बरियारपुर जाने वाली मार्ग पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब देवरिया की तरफ से जा रही चावल लदी ट्रक पलट गई वही ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से पहले ही चालक ने कुद कर अपनी जान बचा ली है वही अस्थनी लोग इस घटना से भयभीत हो गये है वही अस्थनी लोगो द्वारा बतया जा रहा की ट्रक मे चावल लोड था और वो देवरिया की तरफ से आ रहा था तभी बरियारपुर के महदेइया टोला के समीप अनियंत्रित हो कर पलट गई और ड्रावर ने कुद कर जान बचा ली है सजोक आछा था की कोई खेत के पास नही था नही तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी
Related Articles
कुशीनगर: दान मार्ग को लेकर महिलाओं ने किया सड़क जाम, धरना दे रहे लोगों को पुलिस ने जबरन उठाया
कुशीनगर: बहु प्रतीक्षित तमकुहीराज-अहिरौली दान मार्ग को लेकर भूलिया बाजार में महिलाओं ने किया सड़क जाम… भूलियाबाजार में हो रहे पच्चीस दिन से धरना को,आज छब्बीसवें दिन महिलाओं ने दिया समर्थन.. मोहन तिवारी के भूख हड़ताल के बाद महिलाओं ने किया सड़क जाम… कुछ समय पश्चात:तरया सुजान अहिरौली दान मार्ग के लिए धरना दे रहे […]
किसान सम्मान निधि पाने के लिए तैयार करानी होगी फॉर्मर रजिस्ट्री
कुशीनगर। उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने कृषक बंधुओं को अवगत कराया है कि किसान सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए किसानों को अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री तैयार कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में विस्तृत शासनादेश जारी हो चुका है। फार्मर रजिस्ट्री में किसान व उसके पिता का नाम, उसके स्वामित्व वाले सभी […]
पैग़ंबरे इस्लाम की शान में की गुस्ताखी तो मुसलमानों ने पुलिस से की शिकायत
कुशीनगर। कुशीनगर जिले के तरैया सुजान थाना क्षेत्र के तरया खास निवासी विश्वजीत खरवार द्वारा कई दिनों से लगातार सोशल मीडिया मीडिया पर इस्लाम धर्म व पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी की जा रही है। जिससे मुस्लिम समाज आहत है। यह कृत्य जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है। […]