देवरिया व कुशीनगर

महदेइया टोला के समीप चावल लाद कर जा रही अनियंत्रित ट्रक पलटा, बाल बाल बचे राहगीर और चालक

देवरिया: हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 5जनवरी// देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के बरियारपुर जाने वाली मार्ग पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब देवरिया की तरफ से जा रही चावल लदी ट्रक पलट गई वही ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से पहले ही चालक ने कुद कर अपनी जान बचा ली है वही अस्थनी लोग इस घटना से भयभीत हो गये है वही अस्थनी लोगो द्वारा बतया जा रहा की ट्रक मे चावल लोड था और वो देवरिया की तरफ से आ रहा था तभी बरियारपुर के महदेइया टोला के समीप अनियंत्रित हो कर पलट गई और ड्रावर ने कुद कर जान बचा ली है सजोक आछा था की कोई खेत के पास नही था नही तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *