गोला बाज़ार

जामिया रिज्विया अहले सुन्नत गोला बाजार गोरखपुर में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

गोरखपुर, [15 अगस्त] जामिया रिज्विया अहले सुन्नत गोला बाजार गोरखपुर में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया, जिसमें उनकी प्रतिभा और देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन हुआ।

कक्षा 10 की छात्रा साहिब बानो और मास्टर मोहम्मद अब्बास साहब ने कार्यक्रम का संचालन किया और दर्शकों को आकर्षित किया। उन्होंने अपने संबोधन में स्वतंत्रता के महत्व और देश के प्रति समर्पण की भावना को व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में जामिया के शिक्षक मुफ्ती मोहम्मद शोएब रज़ा ने जंग-ए-आजादी में शहीदों के बलिदान और उनके योगदान पर शानदार तकरीर की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिए हमारे पूर्वजों अल्लामा फज़्ल-ए-हक़ खैराबादी, मुफ्ती सदरूद्दीन अज़ुर्दा देहलवी, अल्लामा सैयद किफायत अली काफी मुरादाबादी, मुफ्ती इनायत अहमद काकोरवी, मौलाना अहमदुल्लाह मदरासी, शहीद अशफाक़ुल्ला खान, टीपू सुल्तान, खान अब्दुल गफ्फार खान, मौलाना हसरत अली मोहानी, अल्लामा रज़ा अली खान बरेलवी, मौलाना मोहम्मद अली जौहर, तथा शहीद भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल एवं गांधी जी इत्यादि ने जो संघर्ष किया था, उसे हमें कभी नहीं भूलना चाहिए।

मुफ्ती मोहम्मद शोएब रज़ा ने मुल्क में अमन और सौहार्द की दुआएं की और सभी से देश के प्रति समर्पण और एकता की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य मौलाना सिद्दीक अहमद कादरी, मौलाना हामिद अली, मास्टर मोहम्मद शाहिद रज़ा, कारी गयासुद्दीन बरकाती, जनाब इम्तियाज अहमद, मास्टर मोहम्मद उमर, श्रीमती जरीना खातून, सुश्री शबीना खातून, सुश्री रेशमा बानो, सुश्री गुलफ्शां बानो, सुश्री नासरीन बानो, जनाब कमरुद्दीन अहमद सहित जामिया के सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। जामिया के प्रबंधक मा० जमील अहमद खान, सेक्रेटरी मा० कमाल अहमद खान एवं कमेटी के उच्च अधिकारी गण और नगर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे और इस अवसर पर अपनी खुशी और समर्थन व्यक्त किया।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *