बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं वृक्षारोपण महा अभियान को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा विधायक दिनेश रावत अपने जत्थे के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कई प्रजातियों के पौधो का पौधरोपण भी किया धरा की सुंदरता बढ़ाने और मानसून में प्रकृति का सहयोग करने के लिए हैदर गढ़ विधानसभा से भाजपा विधायक दिनेश रावत आज 6 जुलाई 2023 को बाराबंकी जनपद के वन रेंज हरख के सिद्धौर विकासखंड के अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र के एच एल वी इंटर कॉलेज में कई प्रजातियों के पौधों का पौधरोपण किया विभाग के इस पौधरोपण कार्यक्रम में पेड़ों को पटाने वालों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें एक आधी अधूरी वर्दी पहनकर रिटायर कर्मचारी की अहम भूमिका रही जिसे विभाग का मोह और वन माफियाओं का व्यवहार इस कार्य क्षेत्र से कार्य को छोड़ने नहीं दे रहा है वृक्षारोपण इस महाअभियान में वन क्षेत्राधिकारी हरख संजय श्रीवास्तव तथा डिप्टी रेंजर वीर भगत सिंह यादव वन दरोगा सचिन कुमार पटेल वन दरोगा रामदेव वन दरोगा देव कुमार तथा वनरक्षक सीमा अनिल तिवारी जगदंबिका प्रसाद यादव तथा अन्य क्षेत्रीय कर्मचारी और सहयोगी उपस्थित रहे पौधरोपण के समय क्षेत्रीय विधायक ने बताया बीते दिनों कोरोना कॉल में प्राणवायु को लेकर आए संकट को दूर करने के लिए हमारी सरकार बढ़-चढ़कर पृथ्वी को हरा भरा बनाने का काम कर रही है जिससे जनता को भविष्य में प्राण वायु की समस्या ना हो और प्रकृति को मानसून में भी कोई रुकावट ना आए वन क्षेत्राधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया की हम सब की यह जिम्मेदारी है कि जितने पौधों का पौधरोपण किया जाए उनकी देखरेख के लिए हम सभी लोग हमेशा मुस्तैद रहें तभी पृथ्वी को हरा-भरा बनाया जा सकता है एच एल वी इंटर कॉलेज के अध्यापक और अध्यापिका ओं के साथ छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जो अपने हाथों में अनेक प्रकार के स्लोगन लिखे स्लेट को लेकर आम जनमानस को पौधरोपण के लिए जागरूक करते हुए उन्हें वृक्षारोपण की तरफ आकर्षित किया!
Related Articles
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म-जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
सगीर अमान उल्लाहबाराबंकी नगर के सत्य प्रेमी नगर सेक्टर के प्रभारी एवं सभासद देवेंद्र प्रताप सिंह ज्ञानू के आवास पर सेक्टर के समस्त बूथ अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनकी अगवाई में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 106 वीं जन्म-जयंती उनके मस्तक पर तिलक लगाकर बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई। इसी अवसर पर […]
बाराबंकी: इंटरलॉकिंग का कार्य गुणवत्तापरक होना चाहिए: चैयरमेन इरशाद अहमद
बाराबंकी: इंटरलॉकिंग का कार्य गुणवत्तापरक होना चाहिए: चैयरमेन इरशाद अहमद
कांग्रेस की वजह से पसमांदा मुसलमानों की हालत दलितो से भी बदतर :वसीम राईन
बाराबंकी।(अबू शहमा अंसारी) ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के प्रदेश अध्यक्ष वसीम राईन ने कहा कि देश के सियासी समाजी माली और तालीमी हैसियत में सबसे कमजोर शोषित वंचित और उपेक्षित वर्ग पिछड़े दलित यानी पसमांदा मुसलमानों को कांग्रेस पार्टी के किये हुए एहसान को कभी नहीं भूलना चाहिए।वसीम राईन आज सट्टी बाज़ार स्थित संगठन […]