वाराणसी

वाराणसी में लगा धारा 144, ज्ञानवापी मामले में आज आएगा फैसला, जिला प्रशासन एलर्ट मोड पर

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी के जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश आज एक बेहद अहम फैसला सुनाने वाले हैं। राखी सिंह और अन्य चार महिलाओं ने याचिका डाली हुई है। ज्ञानवापी परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन पूजन का मामला वाराणसी के अदालत में चल रहा है। जिस पर पूरे परिसर के सर्वे का काम अदालत के आदेश के बाद कराया गया। मई और जून में पूरे देश में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ था।

वाराणसी कोर्ट के फैसले के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद की देखरेख करने वाली अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की पोषणीयता पर सवाल उठाया था। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने जिला जज को सुनवाई पूरी कर फैसला देने के लिए कहा था। इसी मामले पर जिला जज अब फैसला देंगे। इसी बीच 3 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने एक बेहद महत्वपूर्ण टिप्पणी की। उस टिप्पणी के बाद अब हिंदू पक्ष के लोगों को लग रहा है कि फैसला उनके हक में आएगा।

फैसले को लेकर प्रशासन मुस्तैद, हर मूवमेंट पर कमिश्नर की सीधी नजर
श्रृंगार गौरी में दर्शन मामले में सर्वे को लेकर काशी समेत पूरे देश में बेहद तनाव का माहौल था। अब इस पर फैसला आना है। इसे देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि कमिश्नरेट वाराणसी में आगामी कानून व्यवस्था की चुनौतियों से निपटने की तैयारी की समीक्षा की गई है। सभी धर्मगुरुओं एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे कमिश्नरेट एरिया में धारा 144 लागू कर दी गई है। संवेदनशील इलाकों में एरिया डॉमिनेशन के तहत फ्लैग मार्च एवं फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस में रुकने वालो की गहन जांच की जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *