आस्ताना हज़रत शहीद तोता मैना शाह रहमतुल्ला अलेह गोलघर गोरखपुर का सालाना उर्स पाक 27 अगस्त दिन सनीचर को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें बाद नमाज जोहर लगभग दोपहर 2:00 बजे बाबा की गागर और चादर का एक आलीशान जुलूस आस्ताने से निकलकर नेशनल मेडिकल, नको शाह बाबा मजार, धर्मशाला बाजार, सुमेर सागर, विजय चौराहा, सिनेमा रोड होते हुए बाबा की मजार पर आकर खत्म होगा आप सभी भाइयों से गुजारिश है ज्यादा से ज्यादा तादाद में बाबा के गागर और चादर के जुलूस में शामिल हो जुलूस वापसी पर कुल शरीफ होगा और बाद नमाज मगरिब लंगर तकसीम किया जाएगा
Related Articles
दीन-ए-इस्लाम की मंशा दुनिया में शांति स्थापना की है: कारी शराफ़त
तुर्कमानपुर में जलसा-ए-ग़ौसुलवरा गोरखपुर। शहनाई गली तुर्कमानपुर में जलसा-ए-ग़ौसुलवरा का आयोजन हुआ।क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत हाफ़िज़ मो. अशरफ़ रज़ा ने की। नात-ए-पाक मोहम्मद अफ़रोज़ क़ादरी ने पेश की। संचालन हाफ़िज़ अज़ीम अहमद नूरी ने किया। मुख्य अतिथि कारी शराफ़त हुसैन क़ादरी ने कहा कि ‘औलिया-ए-किराम’ ने अपना पूरा जीवन अल्लाह, रसूल और इंसानियत की सेवा में […]
सब्र की मेराज का नाम इमाम हुसैन है : कारी अनस
मस्जिदों व घरों में जारी जिक्रे शहीद-ए-कर्बला गोरखपुर। शनिवार चौथीं मुहर्रम को मस्जिदों, घरों व इमामबाड़ों में जिक्रे शहीदा-ए-कर्बला की महफिलों का दौर जारी रहा। उलेमा-ए-किराम ने कर्बला के शहीदों, अहले बैत व सहाबा-ए-किराम की शान बयान की। अकीदतमंदों ने क़ुरआन ख़्वानी, फातिहा ख़्वानी व दुआ ख़्वानी की। शीरीनी बांटी। हुसैनी जामा मस्जिद बड़गो में […]
अल्लाह की इबादत व ज़िक्र में गुजारी शबे बरात
गोरखपुर। शुक्रवार को शबे बरात पर्व परंपरा व अकीदत के अनुसार मनाया गया। मुसलमानों ने रात भर दुआओं में हाथ उठाकर दिली मुरादें मांगी। लोग गुनाहों की निजात की रात में तौबा व अस्तगफार करते रहे। मुसलमानों ने इबादत के साथ पुरखों को भी याद किया। दरगाहों पर हाजिरी दी। शाम की नमाज़ (मगरिब) पढ़कर […]