गोरखपुर

जश्न-ए-आजादी: सभी मदरसों में शान से लहराया तिरंगा, गाया राष्ट्रगान ‘जन गण मन’

गोरखपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाजार, मदरसा जामिया रजविया मेराजुल उलूम चिलमापुर, मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर गोरखनाथ, मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर, मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर, मदरसा मजहरुल उलूम घोसीपुरवा सहित सभी मदरसों व मकतब में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई। मदरसों में शान के साथ ध्वजारोहण किया गया। सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले जांनिसारों को शिद्दत से याद किया गया। कौमी तराना सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा गाया गया। मिठाई बांटी गई। भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता हुई। गौसे आज़म फाउंडेशन के समीर अली, हाफिज मो. अमन, मो. फैज, अमान अहमद ने बक्शीपुर में पौधारोपण किया। फैजाने अहले बैत ट्रस्ट द्वारा शाह मारूफ में ध्वजारोहण किया गया। मदरसा हुसैनिया में प्रबंधक हाजी सैयद तहव्वर हुसैन ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान हुआ। कौमी तराना गाया गया।

क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत हाफ़िज़ महमूद रज़ा कादरी ने की। नात-ए-पाक मदरसे के छात्रों ने पेश की। इसके बाद मदरसे के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत, हास्य व्यंग, भाषण, स्पीच आदि प्रस्तुती दी। संचालन मोहम्मद आजम खान ने किया। कार्यक्रम के तहत भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में विस्तार से बताया गया। मौलाना मो. इदरीस व मौलाना मो. रियाजुद्दीन ने हिंदुस्तान की आजादी में मुसलमानों के अहम योगदान व भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी, नवेद आलम, मोहम्मद आजम, गौसिया सुम्बुल, सबीह आजमी, अमरीन फातिमा, राना इकबाल, शबाना बेगम, शीरी तबस्सुम, हदीसुन्निसा, कारी मो. सरफुद्दीन, हाजी शमसुल इस्लाम, प्रधानाचार्य नजरे आलम कादरी, शफाअत करीम, कारी तनवीर अहमद, मोइनुद्दीन हाशमी, सैयद अल्ताफ हुसैन, सैयद जावेद हुसैन ,काजी कमालुद्दीन अदील अहमद, मो. परवेज, मुजीब अरशद, मो. अनीस, रेयाज अहमद, मो. कासिम, अनीस उल हसन ,अबू अहमद, मो. तल्हा खान, मो. नसीम खान, मो. हाशिम, वसीम अहमद, इरफान, मो. इसहाक, इस्माइल खान, हिमायतुल्ला खान, आफताब आलम, वसीम अहमद, हाशिम वारसी, कासिम वारसी, सैयद हाशिम, इंतेखाब, मुबारक अली, सलीम, शाह मोहम्मद, हसन, सेराज, शालू ,राजू, कोहिनूर सहित छात्र छात्राएं व उनके अभिभावक मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *