उत्तर प्रदेश

आज़ादी का अमृत महोत्सव धूम धाम से मनाया जाये! घर घर फैराया जाये तिरंगा

  • आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर शायर तनवीर अजमल ने की अपील!


देवबन्द:(अबू शहमा अंसारी) आज मौहल्ला बैरून कोटला, उर्दू घर में साहित्य व सामाजिक संस्था जहान-ए- अदब अकेडमी की जानिब से लोगों में जागरूकता लाने के लिये जहान-ए-अदब अकेडमी के चैयरमेन शायर तनवीर अजमल देवबन्दी ने आज़ादी का अमृत महोत्सव धूम धाम से मनाया जाये और घर घर तिरंगा फैराने की अपील की और कहा कि आने वाली 15 अगस्त को हमारा मुल्क आज़ादी के 75 साल पूरे कर रहा है। यह आज़ाद मुल्क हमारे बड़े, बुज़़ुर्गों की कु़रबानी का नतीजा है। हज़ारों हिन्दू-मुस्लिम, सिख- ईसाईयों ने संघर्ष किया, शहादत दी, जेल में रहे। अब वक़्त आ गया है कि हम अपनी नई नस्ल को अपने बुजुर्गों की कुरबानियों से वाक़िफ़ कराएं। आपसे दरख़्वास्त है कि आप जंगे आज़ादी में हिस्सा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद यिा जाये। हमें खुशी है कि सरकार ने यह बहुत अच्छा क़दम उठाया है। शायर तनवीर अजमल ने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि इसको सभी के लिये और हमेशा के लिये अनिवार्य किया जाये। जिससे आने वाली नस्लों के दिलों में अपने वतन की मेहब्बत हमेशा क़ायम रहे। शायर तनवीर अजमल ने कहा की में और मेरी पूरी संस्था जहान ए अदब एकेडमी 18..20 सालो से 26जनवरी और 15अगस्त को जोश के साथ मनाती चली आरही है
इस मौक़े पर शमीम किरतपुरी, दीवान शाह क़मरूज़्ज़मां, दिलशाद खुश्तर, सय्यद अली, अफ़ज़ाल साबरी, डा. अदनान अनवर, , सुहैल अकमल, मेहताब आज़ाद, आज़म साबरी, डा. काशिफ़ अख़्तर, ज़ाहिद देवबंदी,सलीम अंसारी अब्दुल रज्जाक, वग़ैरह मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *