गोरखपुर

गोरखपुर: लाइन की‌ आकर्षक ताजिया देखने उमड़े अकीदतमंद

गोरखपुर। सोमवार देर रात में हुमायूंपुर, रहमतनगर, गोरखनाथ, बक्शीपुर, घंटाघर, बहरामपुर, सुमेर सागर, बनकटी चक, सिविल लाइन, घोसीपुरवा, बिछिया, चक्शा हुसैन, रेलवे बौलिया कालोनी, जटेपुर सहित तमाम मोहल्लों के इमाम चौकों से जुलूस निकले। कई अखाड़ों के युवाओं ने करतब दिखाए। ऊंट, घोड़े, अलम, रौशन चौकी, चिंडौल, सद्दे आदि जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे। देर रात लाइन की ताजिया का जुलूस निकला। जिसमें दो सौ से अधिक ताजिया आकर्षण का केंद्र रही। लाइन की ताजियों का यह जुलूस गोलघर, बनकटी चक, रेलवे कालोनी, बिछिया कालोनी, घोसीपुरवा, गोरखनाथ, अहमदनगर चक्शा हुसैन, रसूलपुर, हुमायूंपुर सहित तमाम जगहों से निकला। इसका केंद्र गोलघर रहा। उत्कृष्ट ताजियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं लोग साहबगंज स्थित गेहूं की ताजिया देखने भी पहुंचे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *