मध्य प्रदेश

खजराना में जामिया रियाज़ुल उलूम पर होगा जलसा-ए-आशूरा

इंदौर। “सरज़मीने मालवा की अज़ीम दीनी इल्मी दर्सगाह जामिया रियाजुल उलूम खजराना पर जलसा-ए-यौमे आशूरा पर देश के बड़े इस्लामिक स्कॉलर की तक़रीर होगी। जिसमें हजरत इमाम हुसैन की ज़िन्दगी-ए-मुबारक पर बयान होगा ।
मेरठ उत्तरप्रेदश से ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के सदर हजरत मौलाना मोहम्मद अब्दुल्लाह मुगीसी, भोपाल से जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष मुफ़्ती मो.अहमद खान, भोपाल से जामिया अरबिया के शेखुल हदीस मुफ़्ती ज़ियाउल्लाह क़ासमी, काज़ी-ए-शहर हजरत मौलाना अबुल रेहान फारूकी शिरकत करेंगे। ज़ोहर की नमाज़ बाद से मगरिब की अज़ान से पहले तक तक़रीर का सिलसिला चलेगा। तक़रीर के बाद इज्तेमाई दुआ होगी। “रोज़ा इफ़्तार के बाद दावत का मुकम्मल एहतिमाम ख़ास तआवुन से पूरा किया जाता है। क़ाज़ी अबुल रेहान फ़ारूक़ी ने बताया यह 47वां जलसा है। जिसका मकसद यही है समाज मे फैल रही रस्म रिवाजों, बुराई और गुमराही से बचाया जा सके और नेकी व ईमान की राह को ज़िन्दगी में अपनाए।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *