बाराबंकी

बाराबंकी: कस्बों में निकाली तिरंगा यात्रा, घरों व दुकानों में तिरंगा फहराने का लिया संकल्प

अबू शहमा अंसारी
बाराबंकी : हर घर तिरंगा अमृत महोत्सव को लेकर जिले में उल्लास है। शनिवार को शैक्षिक संस्थानों के अलावा दवा व्यापारियों ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी दवा की दुकानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संकल्प लिया गया। जेल में सीडीओ एकता सिंह ने कैदियों की ओर से बनाए जा रहे राष्ट्रीय ध्वज की सराहना की। बाराबंकी केमिस्ट एसोसिएशन एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से सतरिख कस्बे में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर औषधि निरीक्षक सीमा सिंह, एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह वर्मा, संरक्षक संजय शुक्ला ने 11 से 16 अगस्त तक अपने प्रतिष्ठानों एवं घरों के साथ-साथ सभी घरों में तिरंगा फहराने का संकल्प लिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष संदीप टंडन, डीबी सिंह, पुत्तनलाल मिश्रा, शिवबरन सिंह, सतरिख इकाई के अध्यक्ष राकेश वर्मा, संरक्षक अनिल कुमार यादव, महामंत्री दीप वर्मा, सोहित कुमार, वीरेंद्र कुमार, मीतू, प्रेमचंद्र, रीतेश कुमार, सुमित सरकार, सोनू वर्मा, राजेश वर्मा, अमित कुमार आदि शामिल रहे। सीडीओ ने कैदियों का किया उत्साहवर्धन : जेल में कैदियों की ओर से बनाए तैयार किए जा रहे राष्ट्रीय ध्वज को लेकर डीएम डा. आदर्श सिंह, सीडीओ एकता सिंह, उपायुक्त स्वत: रोजगार योजना वीके मोहन की ओर से एक हजार झंडा तैयार करने के लिए कपड़ा प्रदान किया गया। सीडीओ ने कैदियों की सराहना की। कैदियों को पांच रूपये की दर से धनराशि भी प्रदान की गई। इस मौके पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीपी सिंह, जेलर आलोक शुक्ला, जिला मिशन प्रबंधक डा. उर्मिला सिंह आदि मौजूद रहीं। हैदरगढ़ : पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैदरगढ़ के बच्चों व शिक्षकों ने शनिवार को अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे होते हुए बछरावां चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली। लोगों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए जागरूक किया। प्रधानाध्यापिका आशा गुप्ता, भावना मिश्रा, श्रवण कुमार शुक्ला, रुद्रकांत बाजपेई, योगेंद्र मिश्रा, विवेक गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, अंकित, रामदत्त अवस्थी आदि यात्रा में मौजूद रहे। कस्बा स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं कों हर घर तिरंगा लगाने की जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य पूनम कनौजिया ने जानकारी दी। देवा : प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भा में बच्चों ने झंडे बनाए। झंडों से पूरा विद्यालय परिसर अमृत महोत्सव के रंग में रंग गया। रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में मिष्ठी, मीनू, शिवानी, महक, अमित अनुराधा आरोही तथा मेहंदी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली राधा, आर्यन, ख़ुशी ,सौम्या कशिश, दिव्यांशी को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाध्यापक विजय प्रताप सिंह, शशि बाला, मंजू वर्मा मौजूद रहीं। दरियाबाद (बाराबंकी) : अलियाबाद में स्थित समद एजुकेशनल अकादमी में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। बच्चों ने शान से तिरंगा फहराया। पुलिस ने महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा फहराने को जागरूक किया गया। विद्यालय में अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम चौकी प्रभारी अलियाबाद सुब्बा सिंह चौहान की मौजूदगी में हुआ। प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह यादव, मो. उमर आदि मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *