बाराबंकी

बाराबंकी: छात्र छात्राओं को नए स्कूल बैग मिलते ही चेहरे खिल उठे !

मुझे यकी है उठेंगी फिजाएं मेरे लिए।
यहां पर लोग करेंगे दुआएं मेरे लिए।।

  • हमारी दिली ख़्वाहिश है कि हमारे नगर, क्षेत्र का कोई बच्चा आईएएस, आईपीएस बने और परिवार तथा क़स्बे का नाम रोशन करे:अयाज़ ख़ान

अबू शहमा अंसारी
बेलहरा, बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत बेलहरा के तीन विद्यालयों में लगभग 1400 छात्र छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए। बेलहरा नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अयाज़ ख़ान ने माँ गैत्रयी विद्या मंदिर स्कूल के लगभग 400 बच्चों को, शारदा विद्या मंदिर के लगभग 900 बच्चों को, जूनियर हाईस्कूल मोहरों के 100 बच्चों को लगभग 1400 बच्चों को स्कूल बैग वितरित कर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर माँ गैत्रयी विद्या मंदिर स्कूल के प्रधानाचार्य पुडेष कुमार श्रीवास्तव,शारदा विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह, सभासद नसीर आलम, निजामुद्दीन,मुश्ताक, सभासद सुरेश रावत, अली अहमद अंसारी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रिजवान बब्लू, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनय सिंह, भोला सोनी ,राम चंद्र जैसवाल आदि उपस्थित थे। बच्चों को संबोधित करते हुए कहा चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि बच्चें ईश्वर का रूप होते हैं। ख़ान ने कहा कि बच्चों की जुबान से निकली दुआ अल्लाह,ईश्वर बहुत जल्दी कुबूल करता है। हमें भी पूरी उम्मीद है कि ये नौनिहाल नगर पंचायत की भलाई के लिए हमारे हक़ में दुआ करेंगे। ख़ान ने कहा कि जिस तरह पिछले पांच साल मैंने नगर पंचायत के विकास के लिए काम किया है इसी तरह आगे भी पूरी ईमानदारी के साथ काम करुंगा। साथ ही ये विश्वास यकीन दिलाता हूं कि आप की पढ़ाई और शिक्षा में कहीं कोई बाधा नहीं आने दूंगा। आप लोग सिर्फ़ पूरी ईमानदारी और मेहनत से पढ़ाई में अपना मन लगाएं। अयाज़ ख़ान ने कहा कि हमारी दिली ख़्वाहिश है कि हमारे नगर, क्षेत्र का कोई बच्चा आईएएस, आईपीएस बने और परिवार तथा क़स्बे का नाम रोशन करे।आप कुछ बड़ा बन कर दिखाएंगे तो प्रदेश ही नहीं पूरे देश में हमारे कस्बे का नाम रोशन होगा। अपने सम्बोधन के अन्त में ख़ान ने कहा कि जीवन की अंतिम सांसो तक हम अपने नगर के बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए और नगर को खुशहाली व तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए कोशिशें करता रहूंगा। ख़ान ने बच्चों को भरोसा दिलाया कि सभी का प्यार और आशीर्वाद रहा तो मैं 90 प्रतिशत तक अंक लाने वाले प्रत्येक बच्चे को उपहार स्वरूप एक-एक लैपटाप देने का काम करूंगा।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *