लखनऊ

प्राकृतिक कृषक मंच के किसानों ने राज्यपाल से की मुलाकात

इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]

लखनऊ,(अबू शहमा अंसारी) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से गुरुवार को राजभवन में अवधराम गिरि सहित प्राकृतिक खेती कृषक मंच प्रमुख लोक भारती के आठ सदस्यों ने मुलाकात की। इस अवसर पर कृषकों ने राज्यपाल को प्राकृतिक औद्योगिक उत्पादों तथा जैविक शहद, चावल, काला गेहूं, आम के प्रजाति टामीकिन्स, सेन्शेसन, अम्बिका, अमरूद-ताईवान पिंक, केला व शाकभाजी-मसाला फलदार प्राकृतिक उत्पादों के बारे में जानकारी दी।
राज्यपाल ने उद्यान विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में किये जा रहे सार्थक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उद्यान विभाग के प्रयास से उत्तर प्रदेश में पहली बार कृषि पर्यटन को अपनाया गया है, जिससे कृषकों की आय में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। उन्होंने अन्य जनपदों में भी इसके विस्तार किये जाने हेतु समुचित प्रयास करने का सुझाव दिया, ताकि मानव जीवन में कीटनाशकों के दुष्प्रभाव को रोकने के साथ-साथ प्राकृतिक उत्पादों से कृषकों की आय दुगुनी की जा सके।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख एवं अन्य कृषक बंधु भी उपस्थित रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *