बाराबंकी

मृतक बालकों के घर पहुंचे सपा नेता अरविंद कुमार सिंह गोप, बंधाया ढांढस

इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]

बाराबंकी!(अबू शहमा अंसारी)
जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र दरियाबाद के ग्राम बेलखरा में समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने पहुंच कर मृतक बच्चों के परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया।अभी दो दिन पूर्व मछली पकड़ने गए घाघरा नदी में डूब कर तीन नाबालिक बच्चों की मृत्यु हो गई थी। जिसमें सलाउद्दीन,कुतुबुद्दीन पुत्र साजुद्दीन एक ही परिवार के दो बच्चे हैं और एक परिवार का एक बच्चा मोहम्मद तौसेन पुत्र शाहिद था।

इसी क्रम में रामनगर विधान सभा के ग्राम किन्हौली में पहुंच कर एक्सीडेंट में देहान्त हुए लोगों के परिवारी जनो से मिले यहां पर भी तीन लोगों की एक ही परिवार के लोगों की मृत्यु हो गई थी सभी को संतात्वना देते हुए कहा कि हम इस दुख की घड़ी में आपके साथ है सभी परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि ईश्वर न करे कि एसी आपदा किसी को दे लेकिन इस पर किसी का बस नही चलता है ईश्वर की जो मर्जी होती है वही होता है। इस दुख की घड़ी में हम और हमारी समाजवादी पार्टी आपके साथ खड़ी है।ईश्वर पूरे परिवार को सदमा बर्दाश्त करने की सहन शक्ति प्रदान करे।पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करके आर्थिक सहायता दिलाए जाने की बात की है और कहा है कि तत्काल पीड़ित परिवार को सहायता प्राप्त हो जानी चाहिए यह समय पीड़ितों के आंसू पोंछने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
इस मौके पर पूर्व मंत्री जी के साथ मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, मीर साहब, अजय वर्मा बबलू, हशमत अली गुड्डू, नसीम कीर्ति,इंतिखाब आलम नोमानी, यशवंत सिंह यादव,राजकुमार सिंह, अशीर किदवई, विकास सिंह, मोहम्मद शादान, विभाकर सिंह, सुहैल अहमद प्रधान, वसीम सिद्दीकी,शुभम पटेल, विवेक सिंह प्रधान,जय सिंह यादव, अमित सिंह आजाद, कमलेश यादव,अमित सिंह, गणेशी यादव आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *