इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]
अबू शहमा अंसारी
बाराबंकी | मोहल्ला पीरबटावन में सभासद ताज बाबा के आवास पर मोहर्रम को लेकर एक अहम मीटिंग की गई जिसमें मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष ताज बाबा राईन ने ताजिया दारों से अपील की आप सभी लोग कुर्ता पायजामा पहनकर 7 तारीख को जुलूस में शामिल हो और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगी ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जाएगी 9 तारीख को आप अपने घरों में व चौक पर साफ सफाई के साथ ताजिया रखें इस मौके पर मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारी सुऐब राईन, हाजी उसामा अंसारी, सल्लू ,मोहम्मद शकील सलमानी, हाफिज सलमानी, मोहम्मद जावेद, शरीफ आजाद, रईस अंसारी, एडवोकेट मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद कलीम अंसारी, मोहम्मद वसीम, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ बिलाल साहब सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे l