इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]
गोरखपुर। हर साल की तरह इस साल भी परंपरागत जुलूस विभिन्न परंपरागत मार्गों से इमामबाड़ा रहमतनगर, घासी कटरा, गाजी रौजा, खोखर टोला, कसाई टोला, मोहनलालपुर, इलाहीबाग व विभिन्न इमामबाड़ों से जुलूस निकलना प्रारंभ होगा । उक्त जानकारी इमामबाड़ा मुत्वल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने दी। उन्होंने सभी मूतवल्लीयों से यह अपील किया है कि परंपरागत जुलूस को अमनो अमान के साथ निकालकर जिला प्रशासन का सहयोग करें यही इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन अदनान फर्र्रूख शाह मियां साहब का संदेश है।