बाराबंकी

बाराबंकी: आजादी का अमृत महोत्सव समारोह आयोजित किया गया

इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]

बेलहरा/बाराबंकी!(अबू शहमा अंसारी)राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आवाहन पर सोमवार को प्राथमिक विद्यालय लकौड़ा में आजादी का अमृत महोत्सव समारोह आयोजित किया गया, इस समारोह में विशेष रुप से चौधरी सिंह (पूर्व प्रधान) एवं जय सिंह वर्तमान ग्राम प्रधान को मुख्य अतिथि के रुप में सादर आमंत्रित किया गया। जिन्होंने आजादी के महत्व , शिक्षा के महत्व एवं अनुशासन के संबंध में अपने विचार साझा किए। हिमांशु वर्मा (ब्लॉक महामंत्री रा.शै.महासंघ) ने बताया कि आज से हम सभी आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने की शुरूआत कर रहे है, जिसको सभी बच्चों और जनता को जागरूक करते हुए सबके बीच में बताने और मनाने की जरूरत है। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन हिमांशु वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की इं० प्र०अ श्रीमती रानी प्रियदर्शिनी , रोहित यादव (संकुल शिक्षक), क्रांतिवीर (संकुल शिक्षक), आशुतोष संदीप वर्मा राकेश सिंह (शिक्षामित्र), बृजेश सिंह(कोटेदार),गाँव के अन्य ग्रामीण व स्कूल के बच्चो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को भारतमाता का चित्र व 75वीं वर्षगाँठ के स्टीकर वितरित किये गए।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *