बाराबंकी

उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर थीम पर बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया


अबू शहमा अंसारी
बाराबंकी:देवा क्षेत्र के ग्राम कुसुम्भा गांव में पावर ग्रिड बिजली विभाग द्वारा उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पावर@2047 की थीम पर बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया महोत्सव में मुख्य अतिथि सांसद श्री उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मा0 मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों का परिणाम है कि आज ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे और शहरों में 24 घंटे बिजली मिल रही है। सांसद ने कहा कि जितनी संख्या में बिजली कनेक्शन पिछले तीन सालों में हुए हैं उतने पूरे 20 सालों में नही हुए इसका कारण है कि आज के आठ साल पहले गांवों को बिजली नही पहुंचती थी, इसलिए लोग कनेक्शन भी नही ले रहे थे। कनेक्शन बढ़ने से भारी लोड के कारण इधर दो महीने से आपूर्ति में खामियां आई हैं जिन्हें एक दो महीने में सही हो जाएगी। सांसद ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लोगों से जन संवाद किया और कहा कि बिजली के क्षेत्र में क्रांति आई है। सदस्य विधान परिषद श्री अंगद कुमार सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की नीति का परिणाम है वही अधिकारी, वही विभाग और वही मशीनरी जो आज हर नागरिक को पूरी बिजली मिल रही है। जबकि आठ साल पहले लोग चंदा लगाकर बिजली लाने के लिए पैसे खर्च करते थे। पावरग्रिड के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री डी कुशवाहा, महाप्रबंधक श्री पंकज कुमार, उपमहाप्रबंधक अनूप कुमार सिंह, प्रबंधक मनीष कुमार, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम बाराबंकी के अधिशाषी अभियंता श्री अंशुमान यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। महाप्रबंधक श्री पंकज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस महोत्सव का संचालन समाजसेवी रत्नेश कुमार ने किया। महोत्सव में केंद्रीय सूचना ब्यूरो भारत सरकार की टीम जमुना प्रसाद कनौजिया द्वारा सांस्कृतिक व नुक्कड़ नाटकों से लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी। भारत की विभिन्न विद्युत विभागों यथा पावरग्रिड, REC, PFC, NTPC इत्यादि द्वारा विद्युत क्षेत्र की उपलब्धियों और आगे की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी हेतु फ़िल्में दिखाई गई। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री श्री संदीप गुप्ता, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री आसुतोष अवस्थी, जिला मंत्री करुणेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री अशोक सिंह चौहान, शिवकुमार जायसवाल, पारख महासंघ के जिलाध्यक्ष श्री सुशील रावत, भाजपा नेता सीताकांत, दीपक मिश्रा,बृजेश रावत, बबलू यादव, कफील अहमद, दिनेश चंद्र वर्मा, पी0ओ0 नेडा श्री टीकाराम,पिंटू कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संत कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *