गोरखपुर

राष्ट्रीय पशु बाघ का संरक्षण के लिए जागरूकता जरुरी: डॉ० एच राजा मोहन

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस साप्ताहिक समारोह:
प्राणी उद्यान समेत विभिन्न विद्यालयों में पेटिंग, स्केचिंग, क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता

गोरखपुर।
प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहन ने कहा कि बढ़ते शहरीकरण एवं सिकुड़ते जंगलों के कारण राष्ट्रीय पशु बाघ आज अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। भारत में बाघों के संरक्षण और प्रजनन के लिए की गई पहल के फायदे दिख रहे हैं लेकिन आज भी भारत में हर तीसरे दिन एक बाघ की मौत हो रही है। आमजन को भी जागरूक कर ही बाघों को बचाया जा सकता है।
डॉ एच राजा मोहन, गोरखपुर वन विभाग, शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान, हेरिटेज फाउंडेशन एवं हेरिटेज एविंस, वी फार एनिमल, रोटरी मिड टाउन, जीबीएस संयुक्त तत्वावधान में प्राणी उद्यान में चल रही पेटिंग प्रतियोगिता के प्रतियोगियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि हर साल 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाने की परंपरा 2010 में सेंट पीट्सबर्ग में हुए टाइगर शिखर सम्मेलन से शुरू हुई थी। लोकसभा में प्रस्तुत आंकड़ों के मुताबिक बीते तीन साल यानी 2019 से लेकर 2021 के बीच देश में 329 बाघों की मौत हुई। इनमें 68 तो स्वाभाविक मौत मरे, 05 अस्वाभाविक मौत, 29 बाघों को शिकारियों ने निशाना बनाया जबकि 30 बाघ लोगों पर हमले में मारे गए। 197 बाघों की मौत के सही कारणों की जांच चल ही है। हालांकि शिकार में 2019 के मुकाबले 2021 में कई आई है।
बुधवार को शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान परिसर, अयोध्या दास गर्ल्स इंटरमीडिएट कालेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट्रल एकेडमी, सेंट जेवियर्स स्कूल महुईसुघरपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल मानीराम पेटिंग, स्केचिंग, क्विज और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में 500 के करीब विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इन कार्यक्रमों में डीएफओ विकास यादव, पशु चिकित्सक डॉ योगेश प्रताप सिंह, डॉ रवि यादव, रेंजर राजेश पाण्डेय, चंद्र भूषण पासवान, प्रशासनिक अधिकारी राजीव श्रीवास्तव, वन दरोगा रोहित सिंह, हेरिटेज फाउंडेशन के ट्रस्टी नरेंद्र मिश्र, मनीष चौबे, हेरिटेज वारियर्स की मल्लिका मिश्रा, सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक शिवानंद दुबे, प्रधानाचार्य रत्नमणि पाण्डेय, शिक्षिका प्रिया शुक्ला, संध्या शर्मा, शुभम श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, दिलीप त्रिपाठी, प्रीति तिवारी, अखिलेश गुप्ता, रागिनी पाण्डेय, कृष्ण कुमारी शुक्ला, सुनील कुमार, निर्भय मिश्रा ने सहयोग किया।

रन फॉर टाइगर एवं रंगोली प्रतियोगिता आज

विश्व बाघ दिवस के उपलब्ध में गुरुवार को पैड़लेगंज से प्राणी उद्यान रेस्ट हाऊस ‘रन फॉर टाइगर’ आयोजित की जाएगी। बाघ संरक्षण का संदेश लिए इस वॉक में हर उम्र वय के शामिल हो सकते हैं। यह वॉक सुबह 6.30 बजे से शुरू होगी। इसके अलावा जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में बाघ संरक्षण विषय पर प्राणी उद्यान परिसर में 11 बजे से व्यक्ति एवं सामुहिक रंगोली प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में किसी उम्र वय के प्रतिभावान शामिल हो सकते हैं।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *