कौशांबी। चरवा थाना क्षेत्र के हडहाई गांव में खेतों में धान की रोपाई कर रही एक महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई है जिससे महिला की मौत हो गई है मौत की जानकारी खेत में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने महिला के परिजनों को दी है जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
घटनाक्रम के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के हडहाई गांव निवासी कन्या देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी दिनाई मंगलवार की दोपहर को खेतों में धान की रोपाई कर रही थी लगभग 3:30 बजे बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली महिला के ऊपर गिर गई जिससे महिला झुलस गई इस हादसे में महिला की मौत हो गई है महिला की मौत होते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने घटना की सूचना महिला के परिजनों को दी रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे हैं मामले की सूचना चरवा पुलिस को दी गई है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है