रांची, हमारी आवाज़
रांची जिले के तुपुदाना इलाके में बीते कल तड़के 3 बजे 2018 बैच की पुलिस एसआई, तुपुदाना थाना की ओपी प्रभारी संध्या टोपनो वाहनों की चेकिंग कर रही थीं कि इसी दौरान महिला पुलिस अधिकारी ने एक पिकअप वैन को रोकने का इशारा किया लेकिन वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी की महिला दरोगा को रौंद दिया और महिला पुलिस अधिकारी की घटनास्थनल पर ही मौत हो गई। वहीं, आरोपी पिकअप वैन का चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। इसके बाद आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और वाहन की बरामदगी की पुष्टि भी की गई है