बाराबंकी

बाराबंकी: राम भीख राजरानी शिक्षण संस्थान में हुआ पौधरोपण

अबू शहमा अंसारी
बाराबंकी। जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे जीवन रक्षार्थ एक पौधरोपण अभियान के तहत सोमवार को विकासखंड बंकी क्षेत्र के राम भीख राजरानी शिक्षण संस्थान डिग्री कॉलेज गदिया मलूकपुर में बच्चों द्वारा वृहद पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व संगठन की मार्गदर्शक श्रीमती संतोष श्रीवास्तव ने पौधरोपण करने वाले सभी बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आज रोपित किये गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी सभी बच्चे निभाएं जिससे तैयार होकर पेड़ आपके लिए यादगार बनेंगे।वहीं विशिष्ट अतिथि एवं जिला पंचायत सदस्य राजीव कुमार राजू ने जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव की इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जैसे हम लोग खाने व पानी का प्रबंधन स्वयं करते हैं उसी तरह हमें ऑक्सीजन का भी प्रबंधन स्वयं करना होगा जो हमें केवल वृक्षों से ही प्राप्त होती है।इसलिए पौधे लगाना जरूरी है। विद्यालय के प्रबंधक हनोमान प्रसाद वर्मा ने जनकल्याण किसान एसोसिएशन को पौधरोपण के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि पेड़ लगाना तो अच्छी बात है परंतु पेड़ों को सींचना भी जरूरी है। अन्त में उपप्रबंधक पवन कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ वीर बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य अमित श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य चरन सिंह, शिव बहाल मौर्या, सुशील कुमार, उदय सिंह ,राहुल सिंह, आलोक कुमार ,शिवेंद्र सिंह, सूरज कुमार ,अर्पित सैनी, गुड़िया रानी, अपूर्वा पांडेय, शीलू यादव, लक्ष्मी यादव, कल्पना सिंह, शिखा सिंह, गरिमा वर्मा ,अर्पिता ,अंजली, निधि मौर्या सहित समस्त अध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *