गोरखपुर

हज़रत मुजीब अशरफ का मनाया उर्स-ए-पाक

गोरखपुर। मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती में शुक्रवार को अशरफुल फुकहा हज़रत मुफ़्ती मोहम्मद मुजीब अशरफ क़ादरी अलैहिर्रहमां का उर्स-ए-पाक अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। फातिहा ख़्वानी व दुआ ख़्वानी के जरिए अकीदत का नज़राना पेश किया गया।

मुफ्ती मेराज अहमद क़ादरी ने कहा कि अशरफुल फुकहा हज़रत मुफ़्ती मो. मुजीब अशरफ आलिमे बाअमल व आबिदो जाहिद थे। आपकी इबादत, इल्म, हुस्नो अख़लाक और शख्सियत मशहूर है। आपने कई मदरसे व मस्जिदें कायम कीं। देश व विदेश में दीन-ए-इस्लाम की तबलीग की। आपने बहुत बार हज व उमरा किया। आपका विसाल 15 ज़िलहिज्जा 1441 हिजरी (6 अगस्त 2020) में हुआ। मजार नागपुर, महाराष्ट्रा में है। अंत में सलातो सलाम पढ़कर भाईचारे व हर बीमारी से शिफा की दुआ मांगी गई। उर्स में कारी मोहम्मद अनस रजवी, हाफिज महमूद रज़ा कादरी, हाफिज रहमत अली निजामी, नूर मोहम्मद दानिश, अब्दुल समद, शाबान अंसारी, अफरोज कादरी, हाफिज अली आदि ने शिरकत की।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *