गोरखपुर: 26 जनवरी
आज मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाज़ार गोरखपुर में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडा रोहण किय़ा गया, मुख्य अतिथि हाजी सय्यद तहव्वर हुसैन और विशिष्ट अतिथि हाजी शमसुल इस्लाम ने तिरंगा फहराया और शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान पढ़ा| इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में देश को स्वच्छ और आत्मनिर्भर बनाने की शपथ ली|
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में देश के वीरों को याद करते हुए कहा कि हमें गर्व है अपने वीरों पर जिन्होंने अपना लहू देकर हमें आज़ादी दी, हम उनकी अतुलनीय क़ुर्बानी को कभी भी भुला नही पाएँगे| उन्हॊने ने शिक्षकों और छात्र – छात्राओं से आह्वान किय़ा कि पूरी मज़बूती के साथ देश के गद्दारों और दुश्मनों से लड़ना है ताकि हमारा देश पुरे विश्व में महा शक्ति बन जाए
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य हाफ़िज़ नज़रे आलम ने सभी का धन्यवाद करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं
इस अवसर पर मदर्से के प्रधानाचार्य हाफ़िज़ नज़रे आलम, मौलाना निसार अहमद , मुफ्ती अख़्तर हुसैन, मौलाना रियाजुद्दिन, मौलाना मो0 इद्रीस, कारी मो0 अनीस, कारी मो0 शरफुद्दिन , कारी मो0 इसहाक , हाफ़िज़ रेयाज अहमद, हाफ़िज़ अबू अहमद, हाफ़िज़ मो0 कासिम, मौलाना सलाहुद्दिन , अनिसुल हसन, अब्दुल हमीद, नवेद आलम, मो0 आज़म, मो0 इस्माइल ख़ान, हिमयतुल्लाह ख़ान, मो0 नसीम ख़ान, शबीह आज्मी, हदिसुन निसा, अंबरीन फात्मा, गौसिया सुंबुल, राना इकबाल, शीरीं तबस्सुम, शबाना बेगम, वसीम अहमद , नूरुल हुदा सिद्दीकी आदि शिक्षक और छात्र-छात्राए उपस्थित रहे…