गोरखपुर। स्थाई लोक अदालत की सदस्य श्रीमती डॉ अनीता अग्रवाल का कार्यकाल 5 वर्ष पूरा होने के उपरांत लोक अदालत के अध्यक्ष गिरिजेश पांडेय ने अपने विश्राम कक्ष में समस्त स्टाफ के साथ भावभीनी विदाई दी।
शनिवार को आयोजित विदाई समारोह में गिरिजेश पाण्डेय ने कहा कि डॉ अनीता अग्रवाल ने उनके साथ दो वर्ष के कार्यकाल मे अपने न्यायिक दायित्व का निर्वहन बहुत ही कुशलता के साथ किया। उन्होंने श्रीमती अग्रवाल के उज्जवल भविष्य की मनोकामना की। विदाई समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव, अनिता अग्रवाल के पति डॉ नरेश अग्रवाल, पेशकार रामचंद्र,स्टेनो बृजेश तथा अन्य स्टाफ के लोग मौजूद थे। श्रीमती डॉ अनीता अग्रवाल ने अपने विदाई समारोह में लोक अदालत के अध्यक्ष एवं समस्त लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कहा कि आपके सहयोग से ही मैंने 5 वर्ष का कार्यकाल बिना किसी विवाद के पूरा किया है। जो कुछ भी ज्ञान अर्जित किया है, मैं कोशिश करूंगी कि जरूरतमंद तक उसे पहुंचाया जाए। डॉ अनीता अग्रवाल शहर की वन, पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में संक्रिय प्रतिष्ठित संस्था हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका भी हैं। उन्होंने कहा कि वे अब फाउंडेशन के कार्यो में ज्यादा योगदान दे सकेंगी।