महाराष्ट्र में शिवसेना विधायकों की बगावत से अल्पमत में आई उद्धव ठाकरे सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार रात राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को सरकार के अल्पमत में आने की चिट्ठी सौंपी। सूत्र बताते हैं, राजभवन 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर बहुमत साबित करने का निर्देश दे सकता है। फडणवीस की अगुवाई में संभवत: इसी सप्ताह भाजपा सरकार बन सकती है।
महाराष्ट्र में आज होगी कैबिनेट की बैठक
महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार से बीते कुछ दिनों की उन फाइलों की जानकारी मांगी है, जिनमें आनन-फानन करोड़ों के विकास प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर के पत्र को संज्ञान में लेते हुए राज्यपाल ने यह कदम उठाया है। इधर, आज उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल की बैठक भी होनी है।