गोरखपुर

7 चोरी की मोटरसाइकिल व 12 मोबाइल के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

गोरखपुर।राजघाट पुलिस ने शातिर मोटरसाइकिल व मोबाइल चोर को सात अदद मोटरसाइकिल व बारह अदद चोरी की मोबाइल के साथ साहेब उर्फ कप्पा पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद इसरार उम्र करीब 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 39 रायगंज उत्तरी थाना राजघाट जिला गोरखपुर को बर्फ खाना बैकुंठधाम घाट मोड से गिरफ्तार किया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 160/2022 धारा 41 ,411 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया | पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने प्रेस वार्ता कर बताया कि
साहेब उर्फ कप्पा पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद इसरार उम्र करीब 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 39 रायगंज उत्तरी थाना राजघाट
मु.अ. सं.93/15 धारा 457,380, 411 भारतीय दंड विधान थाना राजघाट गोरखपुर मु.अ.सं.305/18 धारा 457,380, 411 भारतीय दंड विधान थाना राजघाट गोरखपुर।मु.अ. सं.97/22 धारा 457,380,511,427 भारतीय दंड विधान थाना बेलीपार गोरखपुर मु.अ. सं.188/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली गोरखपुर मु.अ. सं.160/22धारा 41, 411 भारतीय दंड विधान थाना राजघाट गोरखपुर में पंजीकृत है चोरी की मोटरसाइकिल से रास्ते मे चलते वाली महिलाओं का मोबाइल झिंनने का कार्य करता है 27 तारीख को शाम को एक महिला का पर्स व मोबाइल छीनने का नाकाम प्रयास किया था हाक टीम ने गिरफ्तार किया था जिसके पास थे चोरी की सात मोटरसाइकिल व 12 मोबाइल बरामद किया गया अभी 10 दिन पूर्व जेल से झूट कर धर आया था आते ही फिर चोरी करने का कार्य करने लगा जिसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाले हाथ टीम के दोनों जवानों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र तथा नगद इनाम दीया गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी राजधाट संजय कुमार मिश्रा उपनिरीक्षक अंजनी कुमार उपनिरीक्षक अनूप कुमार मिश्रा कांस्टेबल मंगलदीप यादव कांस्टेबल अश्वनी कुमार कांस्टेबल कुंदन कुमार कांस्टेबल दीपक कुशवाहा सम्मिलित रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *