गोरखपुर। हज़रत मुबारक खां शहीद अलैहिर्रहमां के उर्स पर ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने लंगर व पानी बांटा। लंगर व पानी नार्मल, इन्दिरा बाल विहार गोलघर, नक्को शाह बाबा धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, गोरखनाथ पुल आदि स्थानों पर बांटा गया।
लंगर बांटने वालों में जिलाध्यक्ष समीर अली, जिला महासचिव हाफ़िज़ मो. अमन, मो. फ़ैज़, मो. इमरान, मो. वारिस अली वारसी, रियाज़ अहमद, मो. ज़ैद, मो. ज़ैद (चिंटू), सैयद ज़ैद, रियासत अली, मो. समीर, मो. अरशद, मो. आसिफ, तैयब आदि शामिल रहे।








