देश की ख़बरें

काला बाज़ारी की रोक थाम हो


वैश्विक संकट बन चुके कोरोना वायरस ने जिस प्रकार से तबाही मचा रखा है वह अविश्वसनीय है
इसके प्रकोप से पूरी दुनिया डरी और सहमी हुई दिख रही है क्योंकि अभी तक कोरोना असाघ्य है
उसकी औषघि अभी तक नही बन पायी है।
ऐसी गंभीर परिस्थिति में, सावधानी और सतर्कता ही एकमात्र इलाज है। 
उसी सतर्कता के चलते पुरे देश मे ऐतिहासिक लाकड़ाउन (पूर्ण बंदी) की घोषणा की गई है, जिस मे घरों से बाहर निकलना सख्त मना है, कुछ जगहों पर यह भी देखा गया कि प्रशासन ने चेतावनी हेतु लाठी चार्ज भी कीया।
ऐसे में देश का गरीब और मजदूर वर्ग सब से ज्यादा परेशान है क्युंकि वह रोजाना काम करता है फिर उसके घर का चूल्हा जलता है। अब चूंकि 21 दिनो की बन्दी है, ऐसे में गरीब व्रग कुछ दिनों बाद भूख से पीड़ित होकर मरने लगेगा। ऊपर से ऐसी परिस्थितियों में दुकानदारों की मानवता भी बिल्कुल मर जाती है, वह हर छोटे बड़े सामान का दुने से भी अघिक दाम लेने लगते हैं। जिससे गरीबों को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है, अतः इससे निपटने के लिए सरकार को ही कड़े कदम उठाने होंगे, ताकि कालाबाजारी को रोका जा सके और देश का गरीब भुखमरी का शिकार न हों।
#CoronaVirus
#BlackMarketing
#COVID19

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *