गोरखपुर

रोज़ा, नमाज़, जकात, फित्रा अदा कर मांगी दुआ

मुकद्दस रमज़ान का तीसरा जुमा

गोरखपुर। मुकद्दस रमज़ान के तीसरे जुमा की नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिदों में काफी भीड़ उमड़ी। सभी ने मस्जिदों में जुमे की नमाज़ अदा की। क्या बड़े और क्या छोटे सभी परवरदिगार की इबादत में पलके बिछाए दिखे और 20वां रोज़ा रखकर अपनी आस्था प्रदर्शित की। रोजेदार रोज़ा रख कर अल्लाह की दी हुई नेमत का शुक्रिया अदा करने में जुटे रहे।

मुकद्दस रमज़ान के तीसरे जुमे की नमाज़ शहर की तमाम मस्जिदों में अमनो अमान की दुआ के साथ मुकम्मल हुई।

मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक मुफ्ती मेराज अहमद क़ादरी, गौसिया जामा मस्जिद छोटे काजीपुर में मौलाना मोहम्मद अहमद निजामी, नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर में मौलाना मो. असलम रज़वी, बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर में मौलाना अली अहमद, मस्जिद सुब्हानिया तकिया कवलदह में मौलाना जहांगीर अहमद अज़ीज़ी, सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाज़ार में हाफ़िज़ रहमत अली निजामी, चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में हाफ़िज़ महमूद रज़ा क़ादरी आदि ने जुमा की नमाज पढ़ाई। इसके अलावा शहर की तमाम मस्जिदों में इमामों ने जुमा का खुतबा दिया व नमाज़ पढ़ाई। तकरीरों में रमज़ान के फजाइल बयान किए। पैग़ंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम व अहले बैत पर सलातो-सलाम का नज़राना पेश किया गया। शाम को सबने मिलकर इफ्तार किया। घरों में औरतों ने इबादत की। चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर और जौहर खान व हाफ़िज़ फहद खान की ओर से चिलमापुर में सामूहिक रोज़ा इफ्तार का आयोजन हुआ।

मुकद्दस रमज़ान का तीसरा अशरा ‘दोजख से आज़ादी’ का शुरु हो चुका है। शहर की तमाम मस्जिदों में रोज़ेदार एतिकाफ़ में बैठ गए हैं। मुसलमानों ने अल्लाह की रज़ा के लिए दस दिनों के एतिकाफ की नियत से मस्जिद में प्रवेश किया। एतिकाफ करने वाले अल्लाह की इबादत में मश्गूल हो गए। यह सिलसिला ईद के चांद तक जारी रहेगा। मुसलमानों ने शबे कद्र की पहली ताक रात में खूब इबादत की। अल्लाह के बंदों ने इबादत कर गुनाहों से माफ़ी मांगी। मग़रिब की नमाज़ के बाद इबादत का यह सिलसिला सुबह की फज्र तक चलता रहा। लोगों ने फर्ज व सुन्नत नमाज़ों के साथ कसरत से नफ्ल नमाज़ें अदा की। तस्बीह पढ़ी। घरों में औरतें भी इबादत में मश्गूल रहीं। दोजख से आज़ादी की दुआएं मांगी गईं। अब शब-ए-कद्र को रमज़ान की 23, 25, 27, 29वीं की ताक रात में तलाशा जाएगा।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *