मैनपुरी
मैनपुरी सिटी में मंगलवार को पुलिस चैकिंग के दौरान एक युवती के पास से तमंचा बरामद हुआ है. 315 बोर के इस तमंचे को युवती ने अपनी जींस की अंटी में घौंस रखा था. पुलिस चैकिंग में तमंचा बरामद होने के बाद वह पुलिस को तमाम तर्क देती नजर आयी. पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. युवती ने खुद को शिक्षिका बताया है।
मैनपुरी सिटी में स्वाट टीम पुलिस चैकिंग पर थी तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी एक युवती के पास तमंचा है. पुलिस ने उस युवती को चैक किया तो उसकी कमर में कुछ ठोस हथियार जैसा था. महिला पुलिस से जब युवती की तलाशी कराई गयी तो उसकी अंटी में 315 बोर का तमंचा निकला. युवती का नाम करिश्मा यादव है और वह फिरोजाबाद जिले की रहने वाली है।
युवती ने पुलिस को बताया कि बाजार में खुद की सुरक्षा को लेकर वह तमंचा लेकर निकली थी. जींस और कुर्ती पहने इस युवती की पीठ पर एक बैग था लेकिन उसने अपनी कमर में तमंचा घौंस रखा था. बाजार में खरीदारी के वक्त किसी दुकानदार ने कुर्ते के अंदर छुपा हुआ तमंचा देख लिया और पास में चैकिंग कर रही पुलिस को सूचना दे दी।