गोरखपुर

पॉकेटमनी के जरिए जरूरतमंद रोज़ेदारों की कर रहे मदद

गोरखपुर। मुकद्दस रमज़ान में लोग एक दूसरे की अपने स्तर से मदद कर रहे हैं। वहीं बच्चे भी जरूरतमंद रोज़ेदारों की मदद करने में पीछे नहीं हैं। बहादुर शाह ज़फ़र कॉलोनी बहरामपुर के गुलाम वारिस, अजीजुल ख़ान, अल्तमस, राजा, शब्लू, कैफ़, सेराज, आसिफ आदि अपनी पॉकेटमनी से जरूरतमंद रोज़ेदारों के यहां खजूर, चना बेसन, चीनी, चिप्स, चना दाल, नमक व तेल पहुंचाकर दुआएं हासिल कर रहे हैं। इन्होंने अपने ग्रुप का नाम ब्रिंग स्माइल्स रखा है।

ग्रुप का नेतृत्व कर रहे गुलाम वारिस ने बताया कि रोज़ा रखकर जरूरतमंदों की मदद करने से बहुत सुकून मिल रहा है। फिलहाल 16 परिवारों में जरूरत का सामान पहुंचा दिया गया है। यह सिलसिला यूं ही पूरे रमज़ान माह तक चलता रहेगा। अबकी जितनी भी पॉकेटमनी मिलेगी सब जरूरतमंद रोज़ेदारों पर खर्च कर की जाएगी।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *