बिहार

इंसाफ नहीं मिला तो छोड़ दूंगी सिवान, साहब की तरह ओसामा को फंसाया जा रहा है। हिना शहाब

सिवान। विधान परिषद चुनाव के दौरान चार अप्रैल की संध्या निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान के काफिला पर एके 47 से फायरिंग और उनके द्वारा पूर्व दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब सहित आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद गुरुवार को राजद नेता हिना शहाब ने बेटा ओसामा शहाब को बेकसूर बताया है। उन्होंने कहा कि मेरे जानबूझकर फंसाया गया है। अगर न्याय नहीं मिलता तो मैं सिवान छोड़कर चली जाऊंगी।

राजद नेत्री हिना शहाब ने कहा कि पहले से ही दुखों का पहाड़ टूटा है। असमय मेरे पति मुझे छोड़ कर चले गए और अब मेरे आंचल से मेरे बेटे को छीनने की कोशिश हो रही है। अगर ऐसा होगा तो उनके सामने सिवान को छोड़ने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा। प्रेस वार्ता के दौरान हिना शहाब भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने फायरिंग मामले में बेटे को मुख्य साजिशकर्ता बताए जाने को लेकर जिला प्रशासन सहित सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने आगे कहा कि मेरा बेटा काफी दिनों से सिवान से बाहर है और ऐसे में जानबूझ कर उसे फंसाने की साजिश रची गई है। शहाबुद्दीन की पत्नी और राजद नेत्री हिना शराब का कहना है कि ऐसा करके मेरे घर की राजनीतिक छवि को खराब किया जाए, लेकिन ऐसे मामलों से वह कमजोर नहीं होंगी और मजबूती से साजिश करने वालों का मुकाबला करेंगी।
“साहब को भी ऐसे ही फंसाया गया था”
हिना शहाब ने कहा कि मेरे पति (शहाबुद्दीन) को भी ऐसे ही फंसाया गया था। मैं 18 साल तक इंतजार करती रही कि साहब आएंगे। लेकिन एक दिन हादसे की खबर आई।गौरतलब है कि सिवान में एमएलसी चुनाव के बाद निर्दलीय उम्मीदवार रईस खान के काफिले पर एके 47 से फायरिंग की बात सामने आई थी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *