जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट गोरखपुर के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा जहर खुरानी गैंग के एक नफर अभियुक्त इमरान उर्फ गुड्डु पुत्र मुन्ना उर्फ कल्लु निवासी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर हा0मु0 बर्फखाना रोड थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के कब्जे से 110 ग्राम नशीला पाउण्डर मिश्रित डायजापाम बरामद करते हुए आज दिनांक 03.04.2022 समय 23.05 बजे रचित हास्पिटल मोड से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0- 208/22 धारा – 8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है एवं मौके से भागने वाले सह-अभियुक्त राहुल डोम निवासी बर्फखाना रोड थाना राजघाट गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है ।
संक्षिप्त विवरण/ पूछताछ विवरण– गोरखपुर शहर के रेलवे स्टेशन बस स्टेशन व भीड़ भाड़ वाली जगहो पर आने वाले यात्रियों को झांसे में लेकर उनके खाने पीने के समान में नशीला पाउण्डर मिलाकर उनके सामानों व पैसो की चोरी करने लेने वाले जहर खुरान गिरोह के एक नफर अभियुक्त को आज दिनांक 03.04.2022 को रचित हास्पिटल के पास से नशीले पाउण्डर व घटना कारित किये जाने में प्रयोग में लाने वाले मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर थाना कैण्ट पर अभियोग पंजीकृत कराया गया । गिरफ्तार अभियुक्त इमरान उर्फ गुड्डु पुत्र मुन्ना उर्फ कल्लु निवासी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर हा0मु0 बर्फखाना रोड थाना राजघाट जनपद गोरखपुर से पूछताछ करने पर बताया कि मै अपने साथी राहुल डोम निवासी बर्फखाना रोड थाना राजघाट गोरखपुर शहर में आने जाने वाले यात्रियों से बात चीत करके मेल जोल बढ़ाकर धोखे से उनके खाने पीने की चीजो में नशीला पाउण्डर मिला देते है एवं मौके देख कर उनका सारा सामान चोरी कर लेते है । आज भी हम लोग किसी यात्री की खोज में निकले थे । किन्तु आप लोगो नें पकड़ लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
इमरान उर्फ गुड्डु पुत्र मुन्ना उर्फ कल्लु निवासी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर हा0मु0 बर्फखाना रोड थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
पंजीकृत अभियोग–
मु0अ0सं0 208/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
बरामदगीः– 110 ग्राम नशीला पाउण्डर मिश्रित डायजापाम व अपाचे मोटरसाइकिल संख्या यूपी 53 ए आर 3987 (जहर खुरानी की घटना कारित करने मे प्रयोग में लाये जाने वाला वाहन)
गिरफ्तारी का स्थान /समय -:
रचित हास्पिटल मोड़ थाना क्षेत्र कैण्ट गोरखपुर , दिनांक 03.04.2022 समय करीब 23.05 बजे
गिरफ्तारी की टीम–
- प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
- उ0नि0 शम्भू प्रसाद साहनी चौकी प्रभारी पैड़लेगंज थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
- का0 बब्लू यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
- का0 राजीव यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
- का0 मृदुलकान्त सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर