हरदोई

देर रात दौड़ी तबादला एक्सप्रेस— दीपक की ज़िम्मेदारी अब ब्रजेश मिश्रा के हवाले

एसपी ने 9 इंस्पेक्टर,7 सब इंस्पेक्टरों को दी नई तैनाती

शहर की जेल चौकी इंचार्ज को किया गया लाइन हाज़िर

हरदोई।
पुलिसिंग को और बेहतर बनाने के लिए एसपी राजेश द्विवेदी ने देर रात को 9 इंस्पेक्टर और 7 सब इंस्पेक्टरों का तबादला करते हुए उन्हें नई ज़िम्मेदारी सौंपी है। शहर कोतवाली के एसएचओ दीपक शुक्ला को अतरौली भेजा गया है। जबकि अतरौली में तैनात ब्रजेश कुमार मिश्रा को शहर कोतवाली का एसएचओ बनाया गया है। इसी कड़ी में शहर की जेल चौकी इंचार्ज सूर्यमणि यादव को लाइन हाज़िर कर दिया गया है।
एसपी श्री द्विवेदी ने शहर कोतवाली के एसएचओ दीपक शुक्ला को अतरौली और अतरौली में तैनात ब्रजेश मिश्रा को शहर की ज़िम्मेदारी दी है। इसी तरह पाली में तैनात संदीप सिंह को कछौना, कछौना में तैनात सुनील कुमार सिंह को पाली, चुनाव सेल के इंचार्ज अनिल कुमार यादव को यूपी-112, यूपी-112 में तैनात राजकुमार यादव को एएचटीयू का इंचार्ज बनाया गया है। एएचटीयू में तैनात राजीव यादव को जनशिकायत प्रकोष्ठ भेजा गया है। जनशिकायत प्रकोष्ठ में तैनात भगवान चन्द्र वर्मा को गैंगस्टर प्रकोष्ठ पूर्वी जोन का इंचार्ज बनाया गया है।वही पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार सिंह को गैंगस्टर प्रकोष्ठ पश्चिमी जोन में तैनात किया गया है। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर हरेंद्र प्रसाद को पुलिस लाइन से गैंगस्टर प्रकोष्ठ पूर्वी जोन, राजेंद्र प्रसाद गैंगस्टर प्रकोष्ठ पश्चिमी जोन में तैनाती दी गई है।बावन पुलिस चौकी इंचार्ज सुरजीत कुमार यादव को जेल चौकी,जेल चौकी इंचार्ज सूर्यमणि यादव को लाइन हाज़िर कर दिया गया है।एसएसआई बेहटा गोकुल उमाकांत दीक्षित को कताई मिल पुलिस चौकी भेजा गया है।वही हरिशंकर वर्मा को पुलिस लाइन से एसएसआई बेहटा गोकुल बनाया गया है।कताई मिल पुलिस चौकी इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी को बावन चौकी की ज़िम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात जोगेन्द्र सिंह राठी को सम्मन सेल, धर्मेन्द्र दुबे को हरपालपुर, हरपालपुर में तैनात अजीत यादव को बिलग्राम भेजा गया है। बलवंत कुमार को पुलिस लाइन से गैंगस्टर प्रकोष्ठ पूर्वी जोन व श्याम सिंह को पश्चिमी जोन में तैनात किया गया है। शुभम श्रेष्ठ को पचदेवरा से साण्डी, अतुल यादव को लोनार थाने से मीडिया सेल, अंकुर सक्सेना को साण्डी से पचदेवरा,शीतला प्रसाद को पुलिस लाइन से अभियोजन कार्यालय, दिलीप कुमार को माधौगंज से सण्डीला, दिलीप सिंह भदौरिया को चुनाव कार्यालय से हरियावां, अमरपाल सिंह को शाहाबाद से कार्यालय एएसपी पूर्वी,दीपक कुमार को मझिला से शाहाबाद एएचटीयू, सुमित कुमार को अतरौली से एएचटीयू,सौरभ गिरि को शहर कोतवाली से विशेष जांच प्रकोष्ठ,पाली में तैनात गौरव कुमार को एएचटीयू,सुजय कुमार को माधौगंज से हरपालपुर, विकास चित्तौड़िया को शहर से अरवल और वहीं पर तैनात कांशीराम को थाना पचदेवरा भेजा गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात विजय प्रताप,विकास चन्द्र व हरविन्दर सिंह को कोतवाली शहर में तैनात किया गया है। वहीं मोहम्मद मुख्तार को गैंगस्टर प्रकोष्ठ पूर्वी जोन और शुभम को गैंगस्टर प्रकोष्ठ पश्चिमी जोन में तैनात किया गया है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *