शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान का पहला साप्ताहिक स्थापना दिवस समारोह
गोरखपुर।
शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान के पहले साप्ताहिक स्थापना दिवस समारोह के चौथे दिन गुरुवार वाइल्ड लाइफ पर निबंध लेखन और लाइव पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। विभिन्न विद्यालयों के तकरीबन 90 छात्र-छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए स्वयं प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एचराजा मोहन ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 27 मार्च को स्थापना दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा।
प्राणी उद्यान के वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ डॉ योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार को प्रतिस्पर्धा में माउंट लिट्रा जी स्कूल, नियो अम्बियन्स एकैडमी, आत्मदीप स्कूल, नवल्स पीजी कॉलेज, केएमआर इंटरनेशनल स्कूल,यूएस अकेडमी एण्ड इंस्टीच्यूट, स्प्रिंगर स्कूल, एकेडमिक ग्लोबल, एनई रेलवे गर्ल्स स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया। आस्था राय, राशि पाण्डेय, शकीना खातून, गर्विता श्रीवास्तव, शशांक, माधवी पाण्डेय, शुभम प्रसाद, सफल सिंह, तान्या सिंह, दिव्यांश राय, शनि यादव, कृष्णा मौर्य, अनन्या यादव , दिव्या निषाद, अंश दुबे, आंचल गुप्ता, स्नेहा यादव, अनमोल निषाद, अंशिका राज चौधरी, तुषित मिश्रा समेत तकरीबन 90 की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुई। कार्यक्रम में एसडीओ प्रदीप कुमार वर्मा, हेरिटेज फाउंडेशन से नरेंद्र कुमार मिश्र, डॉ सीमा मिश्रा, मनीष चौबे, डॉ संदीप श्रीवास्तव, हेरिटेज एवियंस से अनुपम अग्रवाल, डॉ रवि यादव, डॉ दुर्गेश नंदन , सर्वज्ञ मणि त्रिपाठी रोटरी क्लब मिड टाउन के राज कुमार बथवाल, नीलमणि सिंघानिया, शेखर चंद्र श्रीवास्तव, वी फॉर एनिमल के नीतिन अग्रवाल, दीपक कारीवाल, सर्वज्ञ मनी त्रिपाठी, प्रशासनिक अधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम राजेश कुमार पाण्डेय, द्वितीय चन्द्रभूषण पासवान, वन दरोगा रोहित सिंह, सतेंद्र श्रीवास्तव, जै सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
कल के कार्यक्रम में
वन्यजीव संरक्षण पर रंगोली प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे से
प्रतियोगियों को रंगोली बनाने के लिए सामग्री स्वयं लानी होगी
पंजीकरण 10 बजे से 7839887251 पर भी किया जा सकेगा