गोरखपुर

हाफ़िज़ आलिम बनने पर मदरसा हुसैनिया के बच्चों को ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की ओर से दिया जाएगा तोहफ़ा

गोरखपुर । दीवान बाज़ार स्थित मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया के 4 विधार्थियों ने पवित्र पुस्तक क़ुरआन शरीफ़ को कंठस्थ याद किया है और 6 विधार्थियों ने आलिम का कोर्स मोकम्मल किया है। इस खुशी में मदरसा की ओर से मंगलवार 15 मार्च 2022 रात 8 बजे दस्तारबंदी का जलसा होगा।

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के गोरखपुर शहर के अध्यक्ष समीर अली ने बताया कि जैसे ही यह ख़बर मुझे मिली मैंने फौरन ही ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मोहम्मद सौफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी को बताया। अस्दक़ी ने खुशी का इज़हार करते हुए हज़रत मौलाना मुफ़्ती अख़्तर हुसैन मन्नानी/ जुमला असातिज़ा/ अराकिने मदरसा/ अहले मोहल्ला और फारिग़ होने वाले बच्चों को मुबारकबाद देते हुए ऐलान किया कि हाफ़िज़ आलिम बनने वाले सभी बच्चों को ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की ओर से जलसा की रात तोहफ़ा दिया जाएगा।

समीर अली ने बताया कि 15 मार्च को ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मोहम्मद सौफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी का यौमे पैदाईश (जन्मदिन, Birth Day) है। उनकी यौमे पैदाईश के मुबारक मौक़े पर ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की जानिब से शहर के अनेकों इलाक़ों में ग़रीबों और हक़ीक़ी ज़रूरतमंदों को खाना खिलाया जाएगा। ऐसे मौक़ों पर ग़रीबों, यतीमों का ख़ास ख़्याल रखना ग़ौसे आज़म फाउंडेशन का उद्देश्य है।

समीर अली ने मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया से हाफ़िज़ आलिम बनने वाले विधार्थियों के नामों को भी बताया जो इस प्रकार हैं। हाफ़िज़ आसिफ रज़ा इब्ने मोहम्मद असलम खान, खजुरिया, नेपाल । हाफ़िज़ मोहम्मद साक़िब रज़ा इब्ने जाफ़र अली, घासी कटरा, गोरखपुर । हाफ़िज़ मंज़र आलम इब्ने मौलाना इदरीस, बैजुवा, महराजगंज । हाफ़िज़ मोहम्मद सैफ इब्ने हाफ़िज़ इसहाक़, गोरखपुर । मौलाना अली हुसैन इब्ने जलालुद्दीन, बड़हरिया, जिला कुशीनगर । मौलाना सद्दाम हुसैन इब्ने नूर मोहम्मद, पटहरिया, कुशीनगर । मौलाना इमाम हसन इब्ने मोहम्मद मीर हसन, लक्ष्मीपुर, कुशीनगर । मौलाना शाहिद हुसैन इब्ने अबुल कलाम, सोहरौना, कुशीनगर । मौलाना अमजद अली इब्ने शाकिर अली, बड़हरिया, जिला कुशीनगर । मौलाना तसव्वुर हुसैन इब्ने अब्दुल रऊफ, भुजौली बुजुर्ग, कुशीनगर ।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *