हमारी आवाज़ (डेस्क) 17जनवरी//
कोरोना अपडेट:
▪️पिछले 23 दिनों में 300 से कम दैनिक मौतें
▪️पिछले 10 दिनों से 20,000 से कम दैनिक नए मामले
▪️देश का एक्टिव मामलों की संख्या कम होकर 2,08,826 पर
❇️ पीएम मोदी ने स्टैचू ऑफ यूनिटी को निर्बाध रेल कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करने वाली आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
❇️ केवडिया तेजी से भारत में एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है; स्टैचू ऑफ लिबर्टी की तुलना में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में अधिक पर्यटक जाते हैं : पीएम
❇️ राष्ट्र का पहला कोरोना टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित हुआ, 1 दिन में 1.91 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाया गया।
❇️ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन कल होगा।
▪️इसका लक्ष्य भारत में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है।
❇️ सरकार और किसान संघ के बीच अगले दौर की वार्ता 19 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
❇️ चालू खरीफ विपणन सत्र के दौरान लगभग 563 लाख टन धान की खरीद की गई।
❇️ हालांकि अब कोरोना का टीका उपलब्ध है लेकिन फिर भी सुरक्षित रहने के लिए हमें कोरोना अनुरूप व्यवहार करना जरूरी है।