गोरखपुर। स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल बरगदवा के अंग्रेजी शिक्षक मोहम्मद गुलरेज ख़ान व यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर अजय सिंह रचित काव्य-संग्रह ‘नेक्टर ऑफ लाइफ’ का विमोचन बुधवार को गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में बुद्धिजीवियों व शिक्षाविदों की उपस्थिति में हुआ।
स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल के निदेशक अर्जुन वैभव श्रीवास्तव, सचिव शिप्रा श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य तुषार नंदी, डीएवी डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. अजय रावत ने मोहम्मद गुलरेज ख़ान व अजय सिंह को बधाई देते हुए कहा कि साहित्य समाज का आईना होता है, मुझे उम्मीद है कि इसमें भी आपने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज को बेहतर राह दिखाने का प्रयास किया होगा। काव्य-संग्रह के रचयिता मोहम्मद गुलरेज ख़ान व अजय सिंह ने बताया कि इस पुस्तक में कुल 134 कविताएं हैं जो जीवन के अलग-अलग थीम पर आधारित हैं। किताब को साश्वत पब्लिकेशन ने प्रकाशित किया है। किताब अमेजॉन, फ्लिपकार्ट आदि पर ऑनलाइन उपलब्ध है। इससे पहले जाफ़रा बाज़ार के रहने वाले मोहम्मद गुलरेज ख़ान का काव्य संग्रह ‘वाइस ऑफ इमोशन’ छप चुका है। जिसे काफी पसंद किया गया है। वहीं मोहद्दीपुर के रहने वाले अजय सिंह सिद्धार्थनगर में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं।



