हमारी आवाज कटनी
जिला कटनी मध्य प्रदेश कैमोर नगर में भारी पुलिस बल लेकर नगरीय प्रशासन अमला जे सी बी के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए नसीम बस सर्विस के आफिस पहुंचा नसीम आफिस के पीछे बने कमरे को गिराने की कार्यवाही कर अवैध निर्माण कमरे गिराया गया इस विषय से नसीम खान जी से मीडिया ने बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे दिनांक 8/1/2021 को नगर परिषद कैमोर द्वारा नोटिस जारी कर मेरे आफिस के पीछे कमरे को अवैध निर्माण बताकर तोड़ने की कार्यवाही करने का नोटिस दिया जिसका जवाब देते हुए कमरा नहीं तोड़ने और आर्थिक दंड लगाकर परमिशन देने आवेदन किया जिससे स्वीकृति नहीं दी गई और कमरे को तोड़ दिया गया इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से उनका पक्ष रखने के कहा तो मीडिया को नगर परिषद कैमोर के प्रभारी सी एम ओ अभय राज सिंह ने नगर परिषद कैमोर के कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी करने को परंतु आफिस में कोई नहीं था मीडिया के सवालों से बचते नजर आए प्रभारी सी एम ओ अभयराज सिंह और बरही रवाना हो गए