कर्नाटक के आलंद (गुलबर्गा) में मुसलमानों का आरोप है कि पुलिस उन्हे परेशान कर रही, उनके बच्चों को उठा कर ले गई, पुलिस के उत्पीड़न के कारण एक महिला एवं एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है, हिंदू संगठनों ने दरगाह में शिवलिंग होने का दावा किया है, इलाक़े मे धारा 144 लगी हुई है।
कर्नाटक के गुलबर्गा स्थित ‘लाडले अलंद’ के दरगाह में भाजपा सांसद एवं विधायकों की मौजूदगी में हिंदू संगठन के लोगों ने पूजा-अर्चना की। वे दावा करते हैं कि साइट का हिंदू भगवान ‘शिव’ से संबंध है।
मृतक के बेटे का आरोप है कि पुलिस के दबिश देने के बाद उनके पिता की हार्ट अटैक से मौत हुई है।
पुलिस पर महिलाओं को पीटने एवं उनके बच्चों को उठाकर ले जाने के भी आरोप लगे हैं। एक महिला का आरोप है कि पुलिस उनके घर में घुसी, उनसे बदतमीजी की गई एवं उनके पति को उठा ले गई।
लोकल लोगों का आरोप है कि मैय्यत को दफ़्न करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
गुलबर्गा(कर्नाटक): मुस्लिम लीडर एवं संगठन के लोगों का प्रदर्शन
JDS जिला युवा अध्यक्ष का आरोप है कि पुलिस मुसलमानों को सता रही है, अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 1 महिला हैं।