आज 27/2/2022 बरोज इतवार दारुल उलूम रिजविया मुस्तफविया बीपीएल ग्राउंड के सामने एक जलसा दस्तारबंदी हुआ
जिसमें दो हाफिज ए कुरान की दस्तारबंदी हुई जिसमें बाहर से तशरीफ लाए खुसूसी स्पीकर हजरत मौलाना अब्दुल मन्नान कलीमी साहब मुरादाबाद ने कुरान की अजमत पर तकरीर फरमाई।
कारी आदिल रजा ने नाथ पढ़कर जलसे का माहौल खुशगवार किया और निजामत के फराइज मोहम्मद अरशद खान रजवी ने खूबसूरत अंदाज में अदा किये, आगरा से तशरीफ लाए मौलाना मसरूर रजा कादरी साहब ने इलमें दीन हासिल करने वालों की फजीलत पर तकरीर की।
प्रोग्राम में मौलाना ऐनुल हुदा, मौलाना असलम नूरी ,मौलाना फारूक रजा, मौलाना अनवार रजवीं ,मौलाना अरशद रजवी, मौलाना इकबाल, हाफिज आदिल रजा ,हाफिज सऊद रजा ,आरिफ रजा और इसके अलावा शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति वगैरह मौजूद रहे।
प्रोग्राम के कन्वीनर और जिम्मेदार हजरत मौलाना मुजफ्फर हुसैन साहब बरकाती ने सभी का शुक्रिया अदा किया।