जहाँगीरगंज(अम्बेडकरनगर) 16जनवरी// अरबिक युनिवर्सिटी अल्जामिअतुल अशरफिया मुबारकपुर आज़मगढ़ के (बानी-संस्थापक) हुज़ूर हाफ़िज़े मिल्लत का उर्स व जश्ने ईद मीलादुन्नबी का प्रोग्राम १६ जनवरी दिन शनिवार को बाद नमाज़-ए इशा आलापुर तहसील क्षेत्र के जहाँगीरगंज थाना अन्तर्गत प्रसिद्ध दारूल उलूम मदरसा इस्लामिया बरकतुल उलूम निस्वां नेवारी दुराजपुर के सेहन मे अक़ीदतमंदों द्वारा मनाया जाएगा।बताया जाता है कि हर वर्ष की तरह इस बार कोरोना महामारी के चलते धूमधाम से नहीं मनाया जाएगा इस्लिए उनके चाहने वाले अक़ीदतमंदों ने अपने गाँव मुहल्ले मे ही उर्स का प्रोग्राम रखा है। उसी तरह नेवारी दुराजपुर मे भी ख़ैर ख़्वाह कमेटी द्वारा मनाया जाएगा।जिसमें मुख्य रूप से प्रोग्राम का संचालन मोहम्मद ख़ालिद रज़ा मिस्बाही,व नबी की नात हाफ़िज़ शहबाज़ आलम मिस्बाही महाराजगंज,एवं ख़िताबत मुफ़्ती निसार अहमद साहब मिस्बाही के अलावा और दीगर लोगों की इस प्रोग्राम मे भागीदारी रहेगी ।ख़ैर ख़्वाह कमेटी के द्वारा बताया गया है कि इसकी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं
Related Articles
ईश निंदा कानून बनवाने के लिए जल्द राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात: सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी
उर्स मखदूमे सिमनानी की ख़ानक़ाह अशरफिया शैख़े आज़म सरकार-ए-कलां में रस्मे परचम कुशाई के साथ शुरुआत 26 अगस्त 2022, किछौछा अंबेडकरनगर हज़रत सय्यद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी रहमतुल्लाहि अलैहि के 636 वे उर्स का आगाज़ हो गया है, ख़ानक़ाह अशरफिया शैख़े आज़म सरकार-ए-कलां में आज 11 बजे परचम कुशाई की गई ,आल इंडिया उलमा व […]
पूर्वांचल में अब नहीं फुकेंगे ट्रांसफार्मर, लगेंगे फ्यूज और बैकलाइट स्ट्रिप
पूर्वांचल: अब नहीं फुकेंगे ट्रांसफार्मर, लगेंगे फ्यूज और बैकलाइट स्ट्रिप
41 माफियाओं पर चलेगा ‘बुलडोजर’
राजन तिवारी, सुधीर, राघवेंद्र, विनोद उपाध्याय जैसे अपराधियों की अवैध सम्पत्ति होगी ध्वस्त गोरखपुर : रेंज के सभी चार जिलों के टॉप-10 माफियाओं पर अब पुलिस का ‘बुलडोजर’ चलेगा। पुलिस उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की सूची तैयार कर मॉनिटरिंग सेल की मदद से मुकदमों के ट्रायल की स्थित जानेगी। इसके बाद कोर्ट में प्रभावी पैरवी […]

