जमात रजा शुरू कराएगी ऑनलाइन कोर्स
बरेली। आला हजरत की कायमकर्दा तंजीम जमात रजा मुस्तफा की ओर से जामिअतुर्रजा के जरिए ऑनलाइन कोर्सेज संचालित किया जा रहा है। इसमें महिलाओं को ऑनलाइन इल्म-ए- दीन का कोर्स कराया जाएगा।
जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खां ने बताया कि आला हजरत ने जिंदगी भर इल्म- ए-दीन की खिदमत की और लोगों को इल्म हासिल करने की तनकीद की, क्योंकि हर मुसलमान मर्द, औरत को रोजमर्रा की जिंदगी के मसाइल हल करने के लिए इल्म सीखना फर्ज है। लिहाजा जमात रजा मुस्तफा एजुकेशनल सेंटर आसान तरीके से लोगों को कुरान शरीफ तजवीज के साथ अरबी और उर्दू प्रोफेशनल टीचर के जरिए कोर्स कराएगी।
ऑनलाइन कोर्सेज में पंजीकरण के लिए जमात रजा मुस्तफा की वेबसाइट पर पंजीकरण किया जा सकता है जमात के महासचिव फरमान हसन खान ने बताया कि इसमें दीनियात- 1, दीनियात-2, अरबी ग्रामर, हिफ्जे कुरान, किरात, दर्से निजामी के कोर्स कराए जाएंगे।