राजस्थान

26 जनवरी को जयपुर में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन एवं आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया की जानिब से होगा झंडा रोहण, विशाल कम्बल कैम्प, मेडिकल कैम्प, रक्तदान कैम्प का भी आयोजन

जयपुर । हड़माड़ा स्थित अंबेडकर पार्क में 26 जनवरी के अवसर पर हज़रत अबू बक्र सिद्दीक़ रज़ियल्लाहो अन्हों की याद में ग़ौसे आज़म फाउंडोशन ग़रीबों के लिए एक विशाल कम्बल कैम्प लगा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में ग़रीबों, ज़रूरतमंदों को कम्बल बांटा जाएगा और आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया की जानिब से दवाईयां बांटी जाएंगी और रक्त दान किया जाएगा।

ग़ौसे आज़म फाउंडोशन के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद औसामा सैफुल्लाह ने बताया कि 26 जनवरी को सुबह 11 बजे झंडा रोहण किया जाएगा, उसके बाद मुख्य अतिथि हज़रत मौलाना अकरम रज़ा मदनी अज़हरी, श्रीमती सुधा जाजोरिया, पूर्व महिला आयोग सदस्य (former women commission member), श्रीमान हरि नारायण मौर्य, (रिटायर्ड पुलिस अधीक्षक, Superintendent of Police), श्रीमती सीमा हिंगोनिया, (पुलिस उपाधीक्षक, Deputy Superintendent of Police), आंबेटकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान डॉक्टर दशरथ कुमार हिनूनिया, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी, डायरेक्टर मोहम्मद ख़ालिद सैफुल्लाह, श्रीमान हाफ़िज़ इक़बाल मंसूरी आदि संबोधित करेंगे।

मोहम्मद ओसामा सैफुल्लाह ने बताया कि इसके बाद ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की ओर से ग़रीबों ज़रूरतमंदों को बड़ी संख्या में कम्बल बांटा जाएगा। आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से दवाईयां बांटी जाएंगी और रक्त दान किया जाएगा।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *